रिमोट से कर रहे थे पेट्रोल चोरी

एसटीएफ और जिला आपूर्ति विभाग ने राजधानी के सात पेट्रोल पंपों पर छापा मार कर पकड़ी घटतौली

LUCNKOW :

पैसा तो पूरा लिया जा रहा थो लेकिन पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों की गाडि़यों में पेट्रोल पूरा नहीं पहुंच रहा था। मोटी कमाई के चक्कर में पेट्रोल पंप के मालिक से लेकर ऑपरेटर तक इस खेल में जुटे थे। इस बात का खुलासा गुरुवार को तब हुआ जब एसटीएफ और जिला आपूर्ति विभाग की टीम ने राजधानी के आधा दर्जन से ज्यादा पेट्रोल पम्पों पर छापेमारी की। इस छापे मारी के दौरान पेट्रोल पंपों पर वह डिवाइस भी बरामद की गई जिस के चलते पेट्रोल में घटतौली की जा रही थी।

सौ ग्राम तक तेल चोरी

छापे के दौरान मिली इन डिवाइस के प्रयोग से एक लीटर तेल में पचास से सौ ग्राम तक तेल गाडि़यों में कम डाला जा रह था। दस से 15 गाडि़यों मे तेल डालने पर एक लीटर तेल पूरी तरह से सेफ कर लिया जाता। राजधानी के सात पेट्रोल पंपों पर यह गोरखधंधा चल रहा था। छापे से जुड़े लोगों की माने तो इसकी कम्पलेन मिली थी। इसके बाद मामले की जांच की गई औ तब यह मामला सामने आया। इसके बाद प्लान बनाकर गुरुवार को छापे मारी की गई। जिसमें यह बात सामने आई। सबसे खास बात यह कि इनमें ऐसे पेट्रोल पम्प शामिल थे जिनकी एक दिन की सेल हजार लीटर के ऊपर थी। ऐसे में हर महीने में यह पेट्रोल पंप संचालक करोड़ों की रकम बना रहे थे।

सीतापुर रोड स्थित मडि़यांव थाने के सामने स्टैंडर्ड फ्यूल सेंटर

केजीएमसी चौराहे पर लालता प्रसाद एंड संस

चिनहट स्थित साकेत फिलिंग स्टेशन

फनमॉल के पास बृज ऑटो सेंटर

कैंट स्थित शिव नारायण एंड संस