About The Galleryनन्हें मुन्ने बच्चों की क्यूट हरकतें किसे प्यायरी नहीं लगतीं। ये क्यूट लिटिल एंजल्स कुछ भी करें, उनके मम्मी पापा तो उन्हें देखकर बस दीवाने से हो जाते हैं। खैर बच्चे हैं तो वो रात दिन हर समय अपनी नैपी गीली करके अपनी मम्मीं को खूब छकाते ही रहते हैं, लेकिन नैपी फुल करते समय यानि पोट्टी करते समय इन नन्हें मुन्नों के चेहरे के अनोखे एक्सप्रेशन देखकर तो उनकी मां क्या पूरी दुनिया भी अपनी हंसी रोक नहीं पाती। एक बार तो देखिए ये मजेदार बेबी पिक्चर। Image source: https://goo.gl/w9fHGk