सेल्फी तो हम-आप लेते हैं, इन लोगों ने मोबाइल से खींच डालीं अवार्ड विनिंग फोटोज
Thu 20-Apr-2017 10:13:02
ब्रिस्बेन ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन हॉमेन की इस इमेज ने पीपल सेगमेंट में फर्स्ट प्राइज जीता है। वो काम तो एल्यू्मीनियम और ग्लास कंस्ट्राक्शन कंपनी में करते हैं, लेकिन अपने मोबाइल का शानदार इस्तेमाल भी कर लेते हैं।
मोबाइल फोन से ली गई इस बच्चे की तस्वीर वाकई इमोशनल कर देने वाली है। ग्रीस के उत्तरी बॉर्डर पर बने कैंपों में हजारों की संख्या में शरणार्थी और 4 हजार से ज्यादा बच्चे ऐसे ही हाल में बसे हुए हैं। उनके बच्चोंं की हालत को बयां करती यह तस्वीर वाकई काबिले तारीफ है।
फिशिंग फार ए लिविंग नाम की यह काबिले तारीफ फोटो म्यांमार के नौसिखिए फोटोग्राफर जर्नी मायो ने खींची है। इन्होंने इस बार के मुकाबले में दो तस्वीरों पर अवार्ड जीता है।
About The Galleryमोबाइल फोन से सेल्फी लेना तो आम बात है। स्पेशल सेल्फी कैमरा फोन से लोग तरह तरह की सेल्फी लेकर शेयर करते ही रहते हैं, लेकिन दुनिया में तमाम लोग ऐसे भी हैं, जो अपने स्मार्टफोन से सेल्फी नहीं बल्कि दुनिया और इसके लोगों की ऐसी अनोखी तस्वी्रें लेते हैं, जिन्हें देखकर लोग उनमें खो जाते हैं। देश दुनिया के खूबसूरत प्राकृतिक नजारों से लेकर, डर और त्रासदी की घटनाओं को बेहतरीन क्रिएटीविटी के साथ अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर कई फोटोग्राफर्स ने दुनिया का फेमस मोबाइल फोटोग्राफी अवार्ड जीता है। आइए देखें कुछ चुनिंदा अवार्ड विनिंग तस्वीेरें। Image source: http://mobilephotoawards.com/