उप्र विधानसभा चुनाव में भी सर्वाधिक 59 फीसदी वोटिंग के साथ रहा था टॉप पर

ALLAHABAD: फूलपुर लोकसभा के उपचुनाव के लिए रविवार को मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई तो इसके अन्तर्गत आने वाले पांच विधानसभा क्षेत्रों में से एक बार फिर वोटिंग के मामले में फूलपुर नंबर वन रहा। इस विधानसभा में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक हुए मतदान के दौरान वोटिंग 46.32 फीसदी हुई। पिछले वर्ष 23 फरवरी को यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भी इलाहाबाद की बारह सीटों में 59 फीसदी मतदान के साथ फूलपुर विधानसभा टॉप पर रहा था।

दूसरे राउंड से बढ़ा रेशियो

फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर अन्य चार विधानसभा के साथ ही सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। कंट्रोल रूम से हर दो घंटे पर मतदान का रेशियो जारी किया जा रहा था। सुबह नौ बजे जारी पहले आंकड़े में साढ़े पांच फीसदी रेशियो के साथ फूलपुर दूसरे नंबर पर रहा। पूर्वान्ह 11 बजे जारी दूसरे आंकड़े में यह विधानसभा सोलह फीसदी मतदान के साथ नंबर वन पर पहुंच गया। यह आंकड़ा दोपहर एक बजे बढ़कर 25.3, दोपहर तीन बजे 33.4 फीसदी और शाम पांच बजे जारी अंतिम आंकड़े में 46.32 प्रतिशत तक पहुंच गया।