DJ i next ने ट्री ब्रेक अभियान के तहत किया पौधरोपण, सिटी के तीन प्लेस पर पौधों का रखा गया नाम

क्ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्गफ्ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

पर्यावरण संरक्षण को लेकर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ट्री ब्रेक कैंपेन के तहत शनिवार को मान मंदिर घाट स्थित पौधरोपण किया गया। ग्रीन सिटी बनाने के इस प्रयास में एनडीआरएफ के ऑफिसर्स का भरपूर सहयोग मिला। तय कार्यक्रम के तहत डीजे आई नेक्स्ट की टीम और भारतीय रिसर्च एवं डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन की टीम मान मंदिर घाट पहुंची। यहां एनडीआरएफ इंस्पेक्टर हेतराम गुज्जर ने घाट पर पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में अपनी भागीदारी निभायी। पौधों का नाम सुगंधा रखा गया। यहां संस्था के अमित भट्ट और सब इंस्पेक्टर रजी राम, संदीप यादव आदि रहे। डीजे आई नेक्स्ट की टीम इसके बाद दशाश्वमेध स्थित चितरंजन पार्क पहुंची। यहां क्षेत्रीय व्यापारियों और छात्रों ने पौधे लगाकर उनका नाम महक रखा। पौधरोपण में काशी सैनी, विशाल यादव बच्चू, शंकर आदि रहे। इसके बाद डीजे आई नेक्स्ट की टीम सिगरा छित्तपुर के हरीनगर ककॅलोनी पहुंची यहां पार्क में पौधरोपण किया गया। पौधे का नाम पवन व आग्रह रखा गया। आई नेक्स्ट टीम के साथ सतीश मिश्रा, मंगला सिंह, डॉ। एसएन श्रीवास्तव, सुभाषचंद्र श्रीवास्तव, श्रीप्रकाश, एसएन मणि त्रिपाठी आदि रहे।