बिना खाता खोले ही लौट गए

भारतीय टीम के खिलाड़ी ईशांत ने मैच के दूसरे बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने आज पहले ही ओवर की पहली गेंद पर धनंजया डीसिल्वा (0) को पवेलिय भेज दिया। इसके बाद इसी ओवर की अंतिम गेंद पर भी इन्होंने विरोधी टीम को एक और झटका दिया। इस दौरान इन्होंने कौशल सिल्वा (0) को एलबीडब्ल्यू कर दिया। ऐसे ही अगले ओवर में श्रीलंका के उपुल थरंगा बिना खाता खोले ही लौट गए। इसके बाद फिर श्रीलंका एकादश के कप्तान लाहिरू थिरिमाने मैदान पर पारी संभालने आए। इस समय टीम की स्िथति संभालने की जिम्मेदारी इन्हीं पर थी। ऐसे में ईशांत ने उन्हें भी 5 के निजी स्कोर पर राहुल के हाथों झिलवाया। ईशांत का कहर यहीं नहीं थमा। इसके बाद इन्होंने कुशल परेरा (0) को बोल्ड कर पवेलिय भेज दिया। इस समय श्रीलंका के महज 10 रनों पर 5 विकेट हो चुके थे।

पारी संभालने की कोशिश की

ऐसे में अब संकटों में घिरती श्रीलंका की टीम के बचे बल्लेबाजों ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहे। इस दौरान मैदान पर शेहान जयसूर्या पारी संभालने उतरे लेकिन शेहान जयसूर्या (7) को एरोन ने विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों झिलवाया। इसके बाद मिलिंदा सिरिवरदाना (32) को भी साहा के हाथों झिलवाया। इस दौरान श्रीलंका टीम की हालत काफी खराब हो चुकी थी। हालांकि इसके बाद आए निरोशान डिकेवाला (41) और दनुष्का गुणतिलका (28) ने आठवें विकेट के लिए 63 रनों की भागीदारी की। इस दौरान अश्िवन ने गुणतिलके और डिकेवाला को,हरभजन ने गमागे को वापस पवेलियन भेजने में सफलता पाई। इस दौरान ईशांत ने 23 रन, अश्िवन ने 8 रन तथा 24 रन बनाए हैं।

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk