- केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने दी जानकारी

-हाल में आई बाढ़ के चलते projects में पड़ी बाधा

VARANASI (ृ20 Oct):

पीएम नरेंद्र मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र में ही उनके ड्रीम प्रोजेक्ट्स पूरे होने में छह महीने की देरी होगी। गुरुवार को यह जानकारी केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने दी। वे ब्रह्मानंद नगर में पांच एलईडी लैम्प पोस्ट का उद्घाटन कर रहे थे। उन्होंने बताया कि बनारस में आईपीडीएस योजना के तहत अंडरग्राउंड केबलिंग का काम पूरा होने में छह महीने का और समय लगेगा। उन्होंने इसके पीछे इस साल हुई जोरदार बारिश और बाढ़ को कारण बताया। उन्होंने बताया कि किसी भी कीमत पर काम शुरू होने के समय से डेढ़ वर्ष में यह काम पूरा कर लिया जाएगा।

इन प्रोजेक्ट्स का किया निरीक्षण

पीयूष गोयल ने अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की जिसमें उन्होंने वाराणसी जिले में केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रोग्रेस का जायजा लिया। उन्होंने केन्द्र की आईपीडीएस, डीडीयूजीजेवाय, हैरिटेज पोल्स पर एलईडी स्ट्रीटलाइट के अलावा घाटों से कचरा एकत्रित करने और उनकी स्वच्छता संबंधी कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने वाराणसी के करसड़ा स्थित गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट की भी समीक्षा की। पियूष गोयल ने आईपीडीएस के तहत कबीरनगर केबलिंग के काम की भी समीक्षा की जिसके तहत अंडरग्राउंड केबलिंग का काम पूरा हो चुका और ओवरहैड केबलिंग का काम भी जल्द पूरा हो जाएगा।

चल रही हैं ये योजनाएं

- बिजली संबंधी योजनाओं के लिए क्000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि मंजूर की है।

-आईपीडीएस स्कीम के तहत भ्7क्.7भ् करोड़ रुपए।

-व्यवस्था को सुदृढ़ करने वाली डीडीयूजीजेवाय, के तहत 99.क्फ् करोड़ रुपए।

-मीटरिंग के लिए भ्भ्.ख्7 करोड़ रुपए।

-फीडर सैपरेशन के लिए क्भ्7.70 करोड़ रुपए।

-संसद आदर्श ग्राम योजना के तहत 0.ख्म् करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

-रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कम्पोनेंट प्रोजेक्ट्स के तहत क्ख्वीं योजना में वाराणसी जिले के लिए 8ब्.म्क् करोड़ रुपए।

-रुरल इलेक्ट्रिफिकेशन कम्पोनेंट प्रोजेक्ट्स के लिए ख्क्.ब्भ् करोड़ रुपए पहले ही जारी कर चुकी है।