गरीबों को खास सौगात

आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 मई मजदूर दिवस पर आज देश गरीब परिवारों को खास सौगात दे रहे हैं। ऐसे में आज वह सबसे पहले दिल्ली से बाबतपुर हवाई अड्डा पंहुचेंगे। यहां से वह सीधे कड़ी सुरक्षा के बीच हेलीकाप्टर से पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया पहुंचेंगे। बलिया में आज वह प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना का लाभ गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को मिलेगा। प्रधानमंत्री द्वारा इस योजना के शुभारंभ का उद्देश्य गरीबी की रेखा से नीचे रहने वाले करीब 5 करोड़ परिवारों को एलपीजी के निशुल्क कनेक्शन प्रदान करना है। जिससे उनका जीवन थोड़ा सरल हो जाएगा।

बलिया से वाराणसी

वहीं बलिया के बार वह यहां अपने लोकसभा चुनाव क्षेत्र वाराणसी का रुख करेंगे। यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डीजल लोकोमोटिव वर्क्स मैदान में करीब 1000 ई-रिक्शा वितरित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री वाराणसी की शान और मुख्य पहचान में शामिल सांस्कृतिक अध्ययन और अनुसंधान केन्द्र ज्ञान प्रवाह पंहुचेंगे। यहां से सीधे वह अस्सी घाट की ओर प्रस्थान करेंगे। इस दौरान वह अस्सी घाट पर 11 सौर चालित ई-नौकाओं जलावतरण करेंगे। ऐसे में सूत्रों की मानें तो बलिया और वाराणसी दोनों ही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। बस उनके पहुंचने का इंतजार हो रहा है। कार्यक्रम स्थल पर कड़ी सुरक्षा की गई है।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk