शुआट्स से निलंबित हो चुका है एकाउंटेंट, पुलिस की स्पेशल टीम कर रही है जांच

ALLAHABAD: 22 लाख रुपए से अधिक के घोटाले में शामिल शुआट्स से निलंबित एकाउंटेंट के यहां जल्द ही पुलिस कुर्की की कार्रवाई कर सकती है। लगातार प्रेशर के बाद भी उस तक पहुंचने में नाकाम रहने पर पुलिस ने यह सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है।

बैंक कर्मी हो चुका है गिरफ्तार

बता दें कि इस मामले में कर्नलगंज पुलिस नामजद कमाल एहसान को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है। फरार आरोपी राजेश की तलाश में दबिश दे रही है लेकिन पुलिस को उसकी कोई लोकेशन नहीं मिल रही है। उस पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने कुर्की की नोटिस संबंधी कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच कर रहे अफसरों के मुताबिक इस पूरे मामले में शुआट्स से निलंबित एकाउंटेंट का बड़ा रोल रहा है। यह रिटायर्ड जस्टिस से कराई गई जांच में भी सामने आ चुका है। बैंक से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ शुआट्स प्रबंधन से पूछताछ हो चुकी है। इसीलिए अब पूरा फोकस एकाउंटेंट हो चुका है। मंगलवार को बैंक के वाइस प्रेसीडेंट पी नटराजन का बयान दर्ज किया जाएगा। जिसके बाद ही निष्कासित कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

फरार राजेश के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई के लिए प्रकिया तेज कर दी गई है। गिरफ्तारी नहीं होने पर संपत्ति कुर्क होगी।

बृजेश मिश्रा

एसपी क्राइम