आगरा। हौसले बुलंद और इरादे मजबूत हों तो कुछ भी मुश्किल नहीं है। ऐसा ही अतिक्रमण हटाओ अभियान में भी देखने को मिला। सत्ता की हनक भी सिटी मजिस्ट्रेट रेखा एस। चौहान और पर्यावरण अभियंता राजीव राठी की राह नहीं रोक सकी। बल्कि सत्ता का रौब गांठने वाले को ही हवालात की हवा खानी पड़ी।

42 अतिक्रमण ढहाए गए

शमसाबाद रोड स्थित राजेश्वर मंदिर के पास मंगलवार को अतिक्रमण हटाए जाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट व पर्यावरण अभियंता के नेतृत्व में टीम पहुंची। मंदिर के सहारे बनीं तीन दुकानों को मंदिर कमेटी के अनुरोध पर ध्वस्त किया गया। इनके साथ ही कुल 42 अतिक्रमणों को ढहाया गया।

हवालात पहुंचे नेताजी

अतिक्रमण ढहाते हुए टीम मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला कोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश उर्फ चंदू के निवास पर पहुंची। उसने रोड पर अतिक्रमण कर रखा था। टीम ने यहां अतिक्रमण हटाना शुरू हुआ तो चंद्रप्रकाश ने अधिकारियों से बदतमीजी करना शुरू कर दिया। धमकी भी देने लगा। मौके पर उसके समर्थक जुटने लगे। सिटी मजिस्ट्रेट ने हालातों को भांपते हुए एसपी सिटी को फोन किया। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने नेता को हिरासत में ले लिया।