हॉस्पिटल व बिना पार्किंग वाले स्थान से चोरी करते हैं बाइक

आगरा। थाना एत्मादउद्दौला पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में वाहन बरामद किए हैं। दोनों चोरों पर पहले से कई वाहन चोरी के मुकदमें दर्ज हैं। शातिर बिना पार्किंग वाले स्थानों से वाहन चोरी करते थे। सीओ छत्ता संजय कुमार सागर ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया।

चेकिंग कर रही थी पुलिस

सीओ के मुताबिक रॉयल कट पर रात में चेकिंग के दौरान दो वाहन चोरों को पकड़ा उनके पास से 5 बाइक, एक एक्टिवा, एक स्कूटी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चोरों के नाम महेश पुत्र मिट्ठन लाल निवासी शमसाबाद, विष्णु कुमार पुत्र भगवानदास निवासी सैंया बताया गया है। महेश पर पहले से पांच व विष्णु पर तीन वाहन चोरी के केस दर्ज हैं।

बिना पार्किंग वाले स्थान से करते थे चोरी

पुलिस के मुताबिक शातिर चोर वाहन चोरी के लिए ऐसा स्थान चुनते थे जहां पर पार्किंग नहीं होती थी। अधिकतर शातिर हॉस्पिटल के बाहर से बाइक चोरी करते थे। इनके पास एक मास्टर की होती है। कोई भी बाइक खड़ी कर जाता था तो वह सेकेंडों में बाइक का लॉक मास्टर की से तोड़ कर चोरी कर लेते हैं। सिटी से वाहन चोरी कर शातिर देहात में बेच देते हैं।