14वें वित्त के टेंडर पर नगर आयुक्त ने प्रदान की स्वीकृति

ALLAHABAD: बुधवार को नगर आयुक्त हरिकेश चौरसिया ने 14वें वित्त के टेंडर पर स्वीकृति प्रदान करते हुए करीब पांच करोड़ 70 लाख रुपये के लागत से शहर के विभिन्न वार्डो में विकास कार्य का आदेश जारी किया। 14वें वित्त के तहत कमिश्नर की अध्यक्षता व मेयर की मौजूदगी में हुई मीटिंग में कार्यो को स्वीकृति प्रदान की गई थी। पांच अगस्त को टेंडर जारी किया गया था। टेंडर को बुधवार को नगर आयुक्त हरिकेश चौरसिया ने स्वीकृति प्रदान की।

स्वीकृत हुए ये कार्य-

1. कलेक्ट्रेट सभागार में संगम सभागार के पीछे कूड़े अड्डे के फर्श का निर्माण- 1.17 लाख

2. वार्ड 38 बाबा जी की बगिया में काली मंदिर से उमेश चंद्र मिश्र के मकान तक सीसी इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण- 8.78 लाख

3. वार्ड 21 फाफामऊ में पार्षद कार्यालय में एडीए नाला तक नाला निर्माण कार्य- 49.65 लाख

4. एलआईसी रोड पर विद्या भूषण के आवास के पास स्थित नाले का निर्माण कार्य- 10.20 लाख

5. अल्लापुर में ट्यूबवेल के पास कूड़े अड्डे का फर्श निर्माण कार्य- 6.11 लाख

6. वार्ड 21 जार्ज टाउन स्थित आईएएस एमके पांडेय के आवास के पास सड़क पटरी का निर्माण कार्य- 14.90 लाख

7. वार्ड 28 टैगोर टाउन में सुशील कुमार मिश्र के आवास से जवाहर लाल नेहरू रोड तक गली में सीसी इंटर लाकिंग, नाली निर्माण- 8.14 लाख

8. वार्ड 54 सलोरी में सुंदर लाल पासी के मकान से स्वराज नगर पुलिया होते हुए आरके शुक्ला के भवन तक गली-नाली निर्माण एवं मरम्मत कार्य- 18.22 लाख

9. भावापुर पुष्पांजलि नगर में जीवन कुशवाहा के सामने ओएसटी के पीछे से प्रयाग नर्सरी स्कूल तक गली में इंटर लॉकिंग सुधार कार्य- 10.08 लाख

10. मुहल्ला लाल बिहारा में नन्हे के मकान से बद्री नारायण के मकान तक इंटर लॉकिंग सड़क एवं नाली सुधार कार्य- 17.74 लाख

11. वार्ड 24 सोहबतियाबाग में साहू मार्केट के पास जाली लगाने व नाला मरम्मत का कार्य- 3.13 लाख

12. जवाहर लाल नेहरू रोड पर धनंजय मिश्र के घर के पास नाला मरम्मत व नाला ढकने का कार्य- 9.65 लाख

13. वार्ड 14 छोटा बघाड़ा में कल्लू भारतीय से लाल बहादुर यादव एवं शीतला सदन से केशरी पेंट एवं क्षत्री निवास गली सड़क का निर्माण- 21.88 लाख

14. वार्ड 5 मम्फोर्डगंज में आरके एस चौहान चीफ स्टैंडिंग काउंसिल के आवास के बगल में नाले का आरसीसी दीवार निर्माण- 5.55 लाख

15. वार्ड 10 सिविल लाइंस में नवाब युसुफ रोड पर खरबंदा मार्केट से सरदार पटेल मार्ग सुभाष चौराहे तक आरसीसी नाला पटरी निर्माण- 15.66 लाख

16. वार्ड 37 बक्शी बांध पम्पिंग स्टेशन रेलवे क्रासिंग के बगल आरसीसी नाले का निर्माण कार्य- 47.00 लाख

17. वार्ड 5 फव्वारा चौराहा मम्फोर्डगंज में प्रभाकर भट्ट के आवास से द्वारिका धीश मंदिर तक गली नाली मरम्मत कार्य- 5.12 लाख

18. वार्ड 45 चक भटाई दलित बस्ती में ओम जनरल स्टोर से राम अचल के मकान तक गली-नाली का सुधार कार्य- 15.85 लाख

19. टक्कर साहब के पुल इलाके में पंचमुखी मंदिर तक फुटपाथ पर इंटर लॉकिंग कार्य 12.78 लाख

20. वार्ड 62 मीरापुर की आंतरिक गलियों का निर्माण कार्य- 10.25 लाख

21. वार्ड 50 मुट्ठीगंज में गाजीगंज मंडी के आंतरिक गलियों का सुधार कार्य- 8.59 लाख

22. वार्ड 62 मीरापुर में 60 फीट रोड से नाला तथा प्रज्ञा सिंह के घर तक गली-नाली का सुधार कार्य- 7 लाख

23. वार्ड 11 काजीपुर जवाहर नगर में खुनमुन गौड़ के मकान से बलवंत सिंह के मकान तक जल निकासी के लिए भूमिगत पाइप डालने के लिए गली निर्माण कार्य- 28.56 लाख

24. वार्ड 38 इलाहाबाद विश्वविद्यालय के जीएन झा छात्रावास में नाले का निर्माण कार्य- 46.29 लाख

25. वार्ड 11 आनंद नगर में ट्रांसफार्मर से आरके वर्मा के मकान तक गली नाली का सुधार 17.61 लाख

26. वार्ड 75 कल्याणी देवी मंदिर के पीछे नाला का निर्माण कार्य- 21.29 लाख

27. बसवार प्लांट की बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य- एक करोड़ 26.98 लाख

28. चक रघुनाथ में आशा हॉस्पिटल से सरस्वती ज्ञान मंदिर तक गली नाली सुधार कार्य- 22.54 लाख