- क्राइम सीन क्रिएट किया, घटना के दिन पहने कपड़े मांगे

- पुलिस के दबिश डालने को पहुंचने की खबर से हड़कंप

ALLAHABAD: जार्जटाउन में बिल्डर संजीव अग्रवाल के निर्माणाधीन अपार्टमेंट में मंगलवार को जार्जटाउन थाने की पुलिस के पहुंचने से हड़कंप मच गया। दिन में पुलिस पहुंचने के अफवाह उड़ गई कि वह बिल्डर की गिरफ्तारी के लिए पहुंची है। हालांकि पुलिस ने अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ली व लौट गई। लखनऊ फोरेंसिक लैब की टीम भी मंगलवार को बगल में स्थित जीवन ज्योति हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ। एके बंसल के बंगले पर पहुंची व क्राइम सीन क्रिएट किया। डॉ। बंसल ने घटना के दिन जो कपड़े पहने थे, उसे मांगा गया है। इससे पता चल सकेगा कि बारूद में किस तरह के विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था।

बम से हुआ था हमला

डॉ। बंसल पर हमला उनके घर के पास ही पांच सितंबर की रात हुआ था। उनकी इनोवा घर की ओर टर्न कर ही थी कि तभी एक बम पिछले शीशे पर आकर पड़ा व दो गोलियां चलाई गई। एक गोली इनोवा के पिछले दरवाजे के नीचे धंसी मिलीं। फारेंसिक टीम गाड़ी का वह हिस्सा पहले ही काटकर ले जा चुकी है जिसमें गोली धंसी थी। फिर से कवायद शुरू होने के बाद से दोनों पक्षों में खलबली मची है। डॉ। बसंल ने बिल्डर संजीव अग्रवाल समेत चार के खिलाफ जानलेवा हमला कराने की एफआईआर दर्ज करवाई थी। दोनों में विवाद उस जमीन को लेकर चल रहा है जिस पर अपार्टमेंट बना है।