-आदमपुर में बोलेरो सवार तीन लोगों से 4.21 लाख रुपये जब्त, माइक्रो फाइनेंस कंपनी का खुद को बता रहे कर्मचारी

VARANASI

आदमपुर में राजघाट पुल के समीप सोमवार तड़के फ्लाइंग स्क्वॉड व लोकल पुलिस ने बोलेरो सवारों के पास से ब्,ख्क्,भ्00 रुपये बरामद किये हैं। रुपये के बाबत कोई प्रमाण न देने पर उसे जब्त कर लिया गया। जीप सवार खुद को एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी से जुड़ा हुआ बता रहे थे, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में फ्लाइंग स्क्वॉड के सदस्य पुल के पास संदिग्धों व वाहनों की जांच कर रहे थे।

नहीं दिखा सके कोई कागजात

पड़ाव से राजघाट की ओर आ रही जीप को रोका तो उसमें तीन लोग सवार मिले। सभी को वाहन से नीचे उतार कर बारी-बारी तलाशी ली गई। इस दौरान अनुराग सिंह निवासी मधूपुर थाना फूलपुर (आजमगढ़) के पास से ख्.क्7 लाख रुपये, अभिषेक कुमार निवासी पतुलकी थाना लालगंज मीरजापुर के पास से क्.फ्ब् लाख तथा प्रेमशंकर मौर्य निवासी प्रतापपुर थाना जमालपुर मीरजापुर के कब्जे से 70,भ्00 रुपये बरामद किए गए। इंक्वायरी में तीनों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताया। हालांकि रुपये के बाबत प्रमाण मांगे जाने पर वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर ब्.ख्क् लाख रुपये पुलिस ने जब्त कर लिए।