- 25 अक्टूबर को पॉलीटेक्निक में होगा पूल कैंपस ड्राइव

kanpur@inext.co.in

KANPUR। अब राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान प्रदेश भर के पॉलीटेक्निक छात्रों को नौकरी का मौका प्रदान कर रहा है। 25 अक्टूबर को संस्थान में पूल कैंपस ड्राइव में पूरे प्रदेश के वे पॉलीटेक्निक छात्र जो सत्र 2015-16 में पास आउट हुए हैं, भाग ले सकते हैं। मैकेनिकल ऑटोमोबाइल, मैकेनिकल प्रोडक्शन व प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलाजी के 150 पदों पर नियुक्ति के लिए नोएडा की सुब्रोज इंडिया कंपनी प्लेसमेंट के लिए आ रही हैं।

सिर्फ बड़े शहरों में ही आती हैं कंपनियां

पॉलीटेक्निक के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफीसर डॉ। एसपी सोनी ने बताया कि लखनऊ, कानपुर व इलाहाबाद समेत कुछ शहरों में स्थित संस्थानों में ही कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती हैं। जबकि प्रदेश में राजकीय व सहायता प्राप्त को मिलाकर करीब 150 पॉलीटेक्निक संचालित हैं। इनमें से ज्यादातर पॉलीटेक्निक में कैंपस प्लेसमेंट के लिए कंपनियों के न पहुंचने से छात्रों को नौकरी के लिए दूसरे शहरों का रुख करना पड़ता है।

पहली बार मिलेगा मौका

ऐसे ही छात्रों के लिए साल 2016-17 में पहली बार पूल कैंपस आयोजित किया जा रहा है। चयनित छात्रों को ट्रेनिंग के दौरान शुरुआत में दस हजार रुपये प्रतिमाह व दूसरे साल में 15 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेगा। तीसरे साल में इन्हें स्थाई कर दिया जाएगा। पूल कैंपस में वे छात्र आवेदन कर सकते हैं। जिनका जन्म 1993 से 1997 के बीच हुआ हो। साक्षात्कार के दौरान उन्हें आठ फोटो, दसवीं, 12 वीं व डिप्लोमा की मूल प्रति लेकर आना होगा।