कुछ ऐसी है जानकारी
जानकारी है कि ऑस्ट्रेलिया की एक विज्ञापन एजेंसी के साथ मिलकर पोर्न फिल्म बनाने वाले एक फिल्म स्टूडियो ने इस तरह की पहल का बेड़ा उठाया है. स्टूडियो को ओर से उनकी आने वाली अगली पोर्न फिल्म में टेस्टिकुलर कैंसर को लेकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गई है. ताकि इस तरह की फिल्मों से भी लोगों को कुछ जानने, कुछ सीखने को मिल जाए.

इस कंपनी की ओर से तैयार किया गया वीडियो
एक वेबसाइट 'कैंपेन एशिया डॉट कॉम' से मिली जानकारी के अनुसार 'गेम्स ऑफ बॉल्स' नाम से इस पोर्न फिल्म को तैयार किया गया है. फिल्म में पोर्न स्टार ईवा लोविया ने टेस्टिकुलर कैंसर को लेकर संदेश देने की कोशिश की गई है. इस फिल्म में ईवा बीच में रुक कर दर्शकों से सीधे बातचीत करती दिखाई गई है. इस दौरान वह टेस्टिकुलर कैंसर की जांच खुद करने के बारे में जानकारी देती हैं. वह बताती हैं कि घर में खुद कैसे जानेंगे कि आप टेस्टिकुलर कैंसर से पीड़ित हैं. इसके तरीके से वाकिफ कराने के लिए वह अपने को-स्टार का साथ लेती हैं.

ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट ने किया लॉन्च
खुद तरीका बताने के बाद ईवा टेस्टीकुलर कैंसर के बारे में और ज्यादा जानने के लिए एक वेबसाइट 'प्लेविदयोरसेल्फ डॉट ऑर्ग' पर जाने की सलाह देती हैं. बताते चलें कि सिडनी में स्थित इस विज्ञापन एजेंसी 'एम एंड सी साची' ने नामी पॉर्न मूवी स्टूडियो डिजिटल प्लेग्राउंड व समाजसेवी संस्थान ब्लू बॉल फांउडेशन संग मिलकर 'गेम्स ऑफ बॉल्स' को बनाया है. यह फिल्म हैरी पॉटर सीरीज की मशहूर फिल्म 'गेम्स ऑफ थ्रोन्स' के नाम पर बनाई गई है. जानकारी के लिए बता दें कि इस पोर्न विडियो को ऑस्ट्रेलिया में सबसे लोकप्रिय वेबसाइट 'डिजिटलप्लेग्राउंड डॉट कॉम' पर लॉन्च किया गया है. यह ऑस्ट्रेलिया में अडल्ट विडियो शेयर करने वाली सबसे लोकप्रिय साइट है.

Hindi News from Hollywood News Desk

 

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk