JAMSHEDPUR: सोनारी स्थित कार्मेल जूनियर कॉलेज के प्री प्राइमरी सेक्शन (नर्सरी) के एनुअल पैरेंट नाइट कार्यक्रम का आयोजन थर्सडे को किया गया। स्कूल के ऑडिरियम में आयोजित कार्यक्रम का थीम इस बार 'राइम्स एंड रिद्म' रखा गया था। थीम के अनुरूप छोटे-छोटे बच्चों ने डांस, म्यूजिक,स्किट व फैशन शो में अपने परफॉर्मेसेज से मन मोह लिया। फैशन शो में रंग-बिरंगे ड्रेसेस में मनमोहक अदा से बच्चों ने जमकर तालियां बटोरीं। समारोह में बतौर चीफ गेस्ट जुस्को टाउन इलेक्ट्रिकल विभाग के डीजीएम मनमोहन सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम की सफलता में नर्सरी की शिक्षिकाओं की मेहनत व प्राचार्य सिस्टर सिल्वी, उप प्राचार्य सिस्टर स्टेफी व विद्यालय प्रबंधन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आयोजन नर्सरी की शिक्षिकाओं संगीता सिन्हा, उमा दीपक, वीणा सिंह, पूजा नारंग आदि की देखरेख में किया गया।

---------

डेंटिस्ट्स की बहाली रोकने की मांग

एमजीएम हॉस्पिटल में जूनियर रेजिडेंट (नन एकेडमिक) डेंटिस्ट की बहाली पर रोक लगाने की मांग की गई है। जमशेदपुर डेंटल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के एमडी डॉ मो जफर के नेतृत्व में डेंटिस्ट्स के एक डेलीगेशन ने डीसी को एक मांग पत्र सौंपा। डॉ मो। जफर ने कहा कि स्टेट में अब तक डेंटिस्ट्स की बहाली नहीं होने की वजह से सैकड़ों डेंटिस्ट्स बेरोजगारी के शिकार हैं। इस सिचुएशन में बिना जानकारी के एमजीएम हॉस्पिटल में पांच जूनियर डेंटिस्ट्स की बहाली की गई है जो गलत है। उन्होंने कहा कि यहां कई सीनियर व एक्सपीरियंस्ड डेंटिस्ट्स हैं, इसके बावजूद जूनियर को बहाल करना सही नहीं है। उन्होंने इस बहाली पर रोक लगाते हुए न्यूजपेपर में विज्ञापन देकर नई बहाली की तिथि घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सीनियर डेंटिस्ट्स कॉन्ट्रेक्ट पर भी काम करने के लिए तैयार हैं। मौके पर डॉ शादाब हसन सहित अन्य डेंटिस्ट्स प्रेजेंट थे।