गंभीर हालत में सोनभद्र जिला जेल की पुलिस ने कराया था भर्ती

बंदी के खिलाफ दर्ज थे सात गंभीर मामले, हत्या के प्रयास में था बंद

ALLAHABAD: एसआरएन में सोनभद्र जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में तबीयत खराब होने के बाद इलाहाबाद लाकर एसआरएन हास्पिटल में भर्ती कराए गए बंदी की रविवार रात मौत हो गयी। उसे सोनभद्र जेल पुलिस गंभीर हालत में लेकर यहां आयी थी। बंदी के खिलाफ सोनभद्र जिले में सात संगीन मामले दर्ज थे और उसे हत्या के प्रयास के मामले में सोनभद्र जेल में निरुद्ध किया गया था। पुलिस ने नायब तहसीलदार की मौजूदगी में बॉडी का पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गयी है।

शातिर अपराधी था नंदू

जानकारी के मुताबिक सोनभद्र जिले के बाकी थाना मौची निवासी नंदू खरवार पुत्र टेंगर खरवार शातिर अपराधी था। उसके ऊपर जनपद के कई थानों में सात अलग-अलग मामले दर्ज थे। पन्नूगंज थाने की पुलिस ने नंदू को हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार कर जिला जेल सोनभद्र में निरुद्ध किया था। बताते हैं कि गुरुवार को जेल में हालत अचानक बिगड़ गई। स्थानीय स्तर पर इलाज में उसकी तबीयत न सुधरी तो जेल चिकित्सकों ने नंदू को एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया। रविवार शाम उसे एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी।