छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: खाटू के कण-कण में बसेरा करता सांवरा, मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे, हर जन्म में सांवले का साथ चाहिए, आदि भटली वाले बाबा श्याम के भजनों पर देर रात तक भक्तझूमते रहे। मौका था श्री श्याम भटली परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट जमशेदपुर द्वारा 61वां मासिक श्याम महोत्सव का। संस्था द्धारा आयोजित मासिक महोत्सव धूमधाम से रविवार को काशीडीह काली मंदिर में मनाया गया। गणेश वंदना के साथ भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ जो रात 12.30 बजे तक चलते रहा। इससे पहले संध्या 8 बजे से बाबा श्याम की पूजा-अर्चना शुरू हुई। सोनी अमित पोद्दार ने पूजा की। पंडित रामजी पारिख ने विधिवत रूप से पूजा करायी। इस धार्मिक मौके पर स्थानीय कलाकार महावीर अग्रवाल, पवन शारडा, सुशील खीरवाल और कविता धूत द्वारा बाबा श्याम के भजनों की अमृत वर्षा कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये गये भजनों पर भक्तों द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश पसारी, सुनीता पंसारी, निर्मला अग्रवाल, मेघा सिघानिया, दीनबंधू अग्रवाल, गगन रूस्तोगी, सुधीर अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, नीतेश धूत, संदीप बजाज, दुर्गा चौधरी समेत अन्य श्रद्धालुओं का सराहनीय योगदान रहा।