- शिक्षा प्रेरकों और पुलिसकर्मियों के बीच हुई नोक-झोंक

DEHRADUN: शिक्षा प्रेरकों ने सैटरडे को परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त त्रिपाठी की अगुवाई में प्रदर्शन किया। मानदेय के अलावा कई मांगों को लेकर शिक्षा प्रेरकों ने विरोध किया। शिक्षा प्रेरकों ने सचिवालय कूच का ऐलान किया था, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिक्षा प्रेरकों का वहीं से ज्ञापन भिजवाया। हालांकि काफी देर तक शिक्षा प्रेरकों और पुलिस के बीच नोक-झोंक भी हुई। जिसके बाद पुलिस ने 25 शिक्षा प्रेरकों को गिरफ्तार किया और देर शाम छोड़ दिया। शिक्षा प्रेरकों की मांग है कि मानदेय 15000 रुपये किया जाए। 19 माह का रुका हुआ मानदेय और 9 माह का एक हजार रुपये राज्यांश दिया जाए। मृतक शिक्षा प्रेरक गुड्डू लाल के परिवार के सदस्य को आर्थिक सहायता दी जाए। प्रदर्शन करने वालों में सुनीता नेगी, संरक्षक अरविंद प्रसाद जोशी, सुनीता पंवार, रेनु सिंह, पवन धीमान, विजय शाह, राजेश कुलियाल, राजेश पुंडीर, संजय शर्मा शामिल रहे।