- रायपुर क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में रायपुर के गांवों को नगर निगम में शामिल न करने का प्रस्ताव पास

- रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी समिति के प्रस्ताव का किया समर्थन

DEHRADUN: नगर निगम में फ्भ् नए गांवों को शामिल करने के प्रस्ताव का एक बार फिर विरोध शुरू हो गया है। रायपुर क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में रायपुर के गांवों को नगर निगम में शामिल न करने का प्रस्ताव पास किया गया है। बैठक में रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी समिति के प्रस्ताव का समर्थन किया।

केंद्र से पंचायतों को सीधे मिल रहा पैसा

रायपुर के सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख बीना बहुगुणा ने की। पंचायतों को नगर निगम में विलय करने का ग्राम प्रधान हरि प्रसाद भट्ट ने कुछ पंचायतों के नगर निगम में विलय किए जाने का विरोध किया। उन्होंने इसके विरोध में सदन में एक प्रस्ताव रखा। इस पर विधायक काऊ ने अपनी सहमति व्यक्त की। जिसे बाद में सदन में पारित कर दिया गया। विधायक उमेश काऊ ने कहा कि वर्तमान व्यवस्था के तहत केंद्र से धनराशि सीधे पंचायतों को भेजी जा रही है। ऐसे में पंचायतों के नगर निगम में जाने से पंचायतों को नुकसान होगा। जिसका सीधा प्रभाव पंचायतों के विकास पर पड़ेगा। इस दौरान कई जन प्रतिनिधियों ने लटके मामलों को जल्द निपटाने की भी मांग की। बैठक में लोक निर्माण, विद्युत, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग सहित कई अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। विधायक काऊ ने विभागीय अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों की मांग और समस्याओं पर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।