- डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों ने दर्ज किया विरोध

- डीएवी कॉलेज में आम सभा कर मनाया काला दिवस

DEHRADUN: सातवां यूजीसी वेतनमान लागू करने के लिए शत-प्रतिशत केंद्रीय सहायता देने के अलावा अपनी अन्य मांगों को लेकर डिग्री कॉलेजेज के शिक्षकों ने मंगलवार को अपना विरोध दर्ज कराया। दून के डिग्री कॉलेजेज के शिक्षकों ने डीएवी कॉलेज में आमसभा कर काला दिवस मनाया। शिक्षकों ने पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर दिल्ली में गिरफ्तारी देने का ऐलान किया है।

केन्द्र की नीतियों का विरोध

डिग्री कॉलेजेज के शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन पहले परेड ग्राउंड में रखा गया था लेकिन बरसात के चलते डीएवी के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिक्षकों ने मांग की कि एक साथ समान रूप से सातवें यूजीसी वेतनमान को लागू करने के लिए शत-प्रतिशत केंद्रीय सहायता दी जानी चाहिए। उन्होंने एडहॉक और टेंपोररी शिक्षकों के स्थाईकरण, पार्ट टाइम, ब्लॉक ग्रांट एवं स्ववित्त पोषित शिक्षकों के वेतनमान व सेवा शतरें का निर्धारण करने के अलावा सभी खाली पदों पर स्थाई नियुक्ति की मांग की। इसके अलावा नई पेंशन स्कीम को खत्म कर पुरानी स्कीम बहाल करने, छठे वेतनमान की विसंगतियां दूर करने, एपीआई को बंद करना आदि मांग भी की। इस दौरान प्राचार्य परिषद की अध्यक्ष डॉ। इंदू सिंह, डॉ। देवेंद्र भसीन, डॉ। ओपी कुलश्रेष्ठ, डॉ। बीए बौड़ाई, डॉ। देवेंद्र त्यागी आदि मौजूद रहे।