इन में ओएफडी नाम से फोटोग्राफ है।

- कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

DEHRADUN: रक्षा के क्षेत्र में निजीकरण की सरकार की साजिश के खिलाफ देहरादून के रक्षा संस्थानों से जुड़े कर्मचारियों ने ऑल इंडिया डिफेन्स इम्पलाईज फैडरेशन के आह्वान पर जुलूस निकालकर निजीकरण का विरोध कर पुतला फूंका।

केंद्र सरकार पर लगाया कुठाराघात का आरोप

फैडरेशन के आह्वान पर गुरूवार की शाम को दून के रक्षा संस्थान ओएफडी, ओएलएफ, आईआरडीई और अन्य संबंधित संस्थानों के कर्मचारी आयुध निर्माणी के गेट पर एकत्र हुए वहां से जुलूस के रूप में कर्मचारियों ने विशाल रैली निकाली। रैली आयुध निर्माणी से मुख्य मार्ग होते हुए दुल्हनी चौक पर समाप्त हुई। रैली को सम्बोधित करते हुए वक्ताओ ने कहा कि रक्षा कर्मचारियों के हक पर केंद्र सरकार लगातार कुठाराघात कर रही है। रक्षा क्षेत्र के क्फ्9 उत्पादों को सरकार ने नान कोर की श्रेणी में डालकर रक्षा कारखानों को भारी क्षति पहुंचाई है। इस अवसर पर अनिल उनियाल, शशि नौटियाल, अशोक शर्मा, जगदीश छिमवाल, बीपी कोठारी, नीरज शर्मा, उमाशंकर, कपिल, संजीव मवाल, चेतन जखमेाला समेत कई कर्मचारी मौजूद थे।