राहुल ने रचा इतिहास
अपने पदार्पण टेस्ट में विफल रहने वाले लोकेश राहुल ने अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ते हुए दूसरे ही मैच में ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर शतक बनाने के साथ ही इतिहास रच दिया. इस शतक के साथ ही लोकेश राहुल ने दो रिकॉर्ड बना दिया. राहुल डेब्यू सीरीज में शतक बनाने वाले 15वें और ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर डेब्यू सीरीज में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 572 रनों पर घोषित कर दी थी. पहले दिन डेविड वार्नर (101) और क्रिस रोजर्स (95) के विकेट गंवाकर 348 रन बनाने वाली मेजबान टीम के लिए दूसरे दिन स्मिथ और वॉटसन ने तीसरे विकेट के लिए 196 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 400 तक पहुंचा दिया, जिसे मार्श और बर्न्स ने पांचवें विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी कर 500 की सीमारेखा भी पार पहुंचा दिया.

न्य स्कोर पर रहे थे मुरली
इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भात ने अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 71 रन बनाए थे. भारतीय टीम को शून्य के स्कोर पर पहला झटका मुरली विजय के रूप में लगा. उसके बाद रोहित शर्मा ने भारतीय पारी को संभाला और अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन रोहित अपनी पारी को उसके बाद रोहित शर्मा 53 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित को ल्योन ने आउट किया. रोहित ने 133 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों और दो छक्कों की मदद से 53 रन बनाए.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk