रेलवे बोर्ड मेंबर ने खतरे की आशंका पर दिए थे निर्देश, लेटलतीफी के बाद शुरू हुआ सेंसर ट्रॉयल

BAREILLY:

बरेली से मुरादाबाद के बीच टेलगो का स्पीड ट्रायल करने से पहले इसका सेंसर ट्रायल रेलवे बोर्ड के निर्देश पर हुआ था। 25 मई को इज्जतनगर पहुंचे रेलवे बोर्ड के मैकेनिकल मेंबर हेमंत कुमार ने टेलगो की टेक्निकल टीम के साथ ट्रेन का मुआयना किया था। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रेलवे बोर्ड मेंबर वर्कशॉप में टेलगो की असेम्बलिंग के बाद इसके संचालन की सेफ्टी को लेकर पूरी तरह संतुष्ट होना चाह रहे थे। इसके चलते ही उन्होंने भारतीय ट्रैक पर टेलगो का स्पीड ट्रायल कराने से पहले इसका सेंसर ट्रायल करने के निर्देश दिए। इसी के चलते आनन फानन में लखनऊ मानकनगर आरडीएसओ की टेक्निकल टीम को बुलाकर टेलगो का सेंसर ट्रायल कराने की जिम्मेदारी साैंपी गई।

सेल्फी विद टेलगाे का क्रेज

टेलगो का सेंसर ट्रायल कराने का प्रोग्राम फ्राइडे सुबह करीब 11 बजे कराने की तैयारी थी। लेकिन आनन फानन में सेंसर ट्रायल के चलते तैयारियां समय रहते पूरी न हो सकी। सुबह 11 बजे तक टेलगो में सेंसर लगाने की कवायद ही शुरू हो सकी। टेलगो से जोड़े गए दोनो इंजन में सेंसर लगाए गए थे। दोपहर करीब 3.30 बजे टेलगो को सेंसर ट्रायल के लिए वर्कशॉप से इज्जतनगर स्टेशन लाया गया। इस दौरान टेलगो का फ्लोर प्लटफॉर्म करीब 6 इंच नीचा रह गया। स्पेन की टेलगो के प्लेटफॉर्म पर खड़े होते ही इसे देखने को भीड़ इकट्ठा हो गई। खासकर युवाओं में टेलगो संग सेल्फी खिंचवाने की होड़ लगी रही।

-----------------------------