रेलवे बोर्ड मैकेनिकल मेंबर ने टेलगो का देखा प्रेजेंटेशन, टेक्निकल टीम संग मुलाकात की

BAREILLY:

स्पेन की लग्जरी ट्रेन टेलगो को इंडियन ट्रैक पर उतारने से पहले रेलवे बोर्ड ने जरूरी जांच पड़ताल की अपनी कवायद शुरू कर दी है। वेडनसडे को रेलवे बोर्ड के मैकेनिकल मेंबर हेमन्त कुमार ने एनईआर इज्जतनगर स्टेशन के वर्कशॉप का दौरा किया। रेलवे बोर्ड अधिकारी ने असेम्बल्ड की जा चुकी टेलगो ट्रेन का भी मुआयना किया। रेलवे बोर्ड अधिकारी ने टेलगो की टेक्निकल टीम संग मुलाकात की और प्रेजेंटेशन के जरिए ट्रेन की बारीकियों को जाना और परखा। रेलवे बोर्ड अधिकारी ने प्रेजेंटेशन और टेक्निकल टीम से मिली जानकारी के आधार पर अपनी रिपोर्ट बनाई। यह रिपोर्ट रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को सौंपी जाएगी।

बायो-डीजल लाेको तैयार

टेलगो का मुआयना करने पहुंचे रेलवे बोर्ड के अधिकारी ने इज्जतनगर मंडल के डीजल शेड की एक और बड़ी उपलब्धि देखी। मंडल का डीजल शेड स्थित रेलवे डीजल इंस्टॉलेशन बायो डीजल जारी करने वाला पहला यूनिट बन गया। मौजूदा समय में ट्रेनों के लोको में 100 फीसदी डीजल भरा जाता है। इज्जतनगर मंडल ने लोको संख्या 40295 को बायो-डीजल मुहैया कराने की अपनी मुहिम पूरी की। इस लोको में 5 फीसदी बायो डीजल मिलाया जाएगा। जिससे पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचे। रेलवे बोर्ड अधिकारी और चीफ मैकेनिकल इंजीनियर एके सिंह की मौजूदगी में लोको में बायो डीजल भरा गया।

------------------------------