- तेजस, हमसफर और अंत्योदय ट्रेनों का भी टाइम टेबल आया, अमृतसर-कानपुर एक्सप्रेस को सुपरफास्ट का दर्जा मिला

- इलाहाबाद मंडल से गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनों की रफ्तार बढ़ी, कानपुर सेंट्रल पर कॉर्मशियल हॉल्ट भी बढ़े

KANPUR। अगर आप एक अक्टूबर या फिर उसके बाद ट्रेन में सफर करने जा रहे हैं तो घर से निकलने से पहले टाइम टेबल जरूर देख लें। इस नए टाइम टेबल में आपके लिए कई अच्छी चीजें भी हैं। जैसे की अंत्योदय, तेजस और हमसफर ट्रेनों के कानपुर सेंट्रल पर स्टॉपेज होंगे। कानपुर सेंट्रल से चलने वाली कई ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ गई है और दो ट्रेनों को कानपुर सेंट्रल पर कॉर्मशियल हॉल्ट भी दिया गया है।

हमसफर एक्सप्रेस-

गोरखपुर से आनंदविहार के बीच वाया कानपुर सेंट्रल चलने वाली12596-12595 हमसफर एक्सप्रेस हफ्ते में तीन दिन चलेगी। 12595 अप हमसफर एक्सप्रेस सुबह 02.40बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी और सुबह 8.50 बजे आनंदविहार पहुंचा देगी। इस ट्रेन में 16 थर्ड एसी कोच होगे।

अंत्योदय एक्सप्रेस-

हफ्ते में एक दिन चलने वाली 22921-22922 बांद्रा टर्मिनस- गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस में 16 जनरल कोच होंगे.यह बांद्रा जाने वाली 22922 अंत्योदय एक्सप्रेस 12.05 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। इसके अलावा इसका 5 मिनट का हॉल्ट अनवरगंज स्टेशन पर भी हेागा। जहां से यह ट्रेन वाया मथुरा होते हुए बांद्रा पहुंचेगी।

तेजस एक्सप्रेस-

लखनऊ जंक्शन से वाया कानपुर सेंट्रल आनंद विहार जाने वाली 12585-12586 एसी चेयरकार तेजस एक्सप्रेस हफ्ते में 6 दिन चलेगी। आनंद विहार जाने वाली तेजस एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल सुबह 8.05 बजे आएगी और दोपहर 13.20 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचा देगी।

-------------------

अमृतसर- कानपुर एक्सप्रेस अब सुपरफॉस्ट-

कानपुर सेंट्रल से अमृतसर जाने वाली वीकली एक्सप्रेस की रफ्तार बढ़ने के साथ सुपरफॉस्ट एक्सप्रेस का दर्जा दिया है.इस ट्रेन का नंबर एक अक्टूबर से 22445 होगा। इसके अलावा विक्रमशिला एक्सप्रेस और संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस को अब कानपुर सेंट्रल पर कार्मशियल हॉल्ट मिलेगा।

-----------------------

रफ्तार बढ़ने से इन ट्रेनों के समय में कमी-

एक्सप्रेस ट्रेन-

पुरुषोत्तम एक्सप्रेस- 10 मिनट

महाबोधी एक्सप्रेस- 35 मिनट

पूर्वा एक्सप्रेस- 85 मिनट

ओखा एक्सप्रेस- 80 मिनट

हावड़ा-ग्वालियर एक्सप्रेस-10 मिनट

-----------------

इन ट्रेनों का नंबर बदला-

मानिकपुर- कानपुर पैसेंजर- 51801-51802

झांसी- कानपुर पैसेंजर-51803-51804

खजुराहो-कानपुर पैसेंजर-54161-54162

कानपुर- फर्रुखाबाद पैसेंजर- 54155-54156

-------------------

इन ट्रेनों का सेंट्रल स्टेशन पर समय बदला-

-12424- नई दिल्ली- गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस

कानपुर सेंट्रल पर आने की नई टाइमिंग- 21.05-21.10 बजे

-------------------

-12398 नई दिल्ली- गया महाबोधी एक्सप्रेस

कानपुर आने की नई टाइमिंग- 20.10-20.15बजे

---------------------

-12303-12381 हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस

कानपुर सेंट्रल आने की नई टाइमिंग- 00.05-00.13 बजे

---------------------

-15030 पुणे- गोरखपुर एक्सप्रेस वीकली

कानपुर आने की नई टाइमिंग- 13.20-13.30 बजे तक

---------------------

पैसेंजर ट्रेन-

कानपुर- इलाहाबाद मेमू- 20 मिनट

इलाहाबाद-कानपुर मेमू- 5 मिनट

फतेहपुर- कानपुर मेमू- 5 मिनट

कानपुर- फतेहपुर मेमू- 5 मिनट