-सिटी से सारनाथ रेलवे स्टेशन के बीच आज तीन घंटे का लिया जाएगा ब्लाक

-डबलिंग व इंटरलॉकिंग वर्क के चलते ट्रेन्स का परिचालन रहेगा प्रभावित

VARANASI

सिटी व सारनाथ रेलवे स्टेशन के बीच चल रहे डबलिंग व इंटर लॉकिंग वर्क के लिए नौ मार्च को सुबह नौ से 12 बजे तक तीन घंटे का ब्लाक लिया जाएगा। इसके चलते एनईआर एडमिनिस्ट्रेशन ने इस दिन वाराणसी-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित चार ट्रेन्स को नहीं चलाने का डिसीजन लिया है। ऐसे में जर्नी का प्लान बनाने से पहले ट्रेन्स का टाइम टेबल देखना बेहतर होगा।

ये रहेंगी कैंसिल

-15111/15112 वाराणसी सिटी-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस

-75104 /75103 वाराणसी सिटी- फेफना डेमू

-55163/55164 औडि़हार -शाहगंज सवारी गाड़ी

-55133/55134 वाराणसी सिटी -बलिया सवारी गाड़ी

----

ये रवाना होगी लेट से

-नौ मार्च को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 15018 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस गोरखपुर से 60 मिनट लेट से प्रस्थान करेगी।

इन्हें किया जाएगा रेगुलेट

-22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्दभेदी साप्ताहिक एक्सप्रेस को 95 मिनट वाराणसी जंक्शन में रेगुलेट किया जाएगा। इसी प्रकार 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को 30 मिनट सारनाथ में, 14017 रक्सौल-दिल्ली सद्भावना एक्सप्रेस को 45 मिनट सारनाथ में, 14008 दिल्ली-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस को 180 मिनट वाराणसी जंक्शन प्वाइंट परं रेगुलेट किया जाएगा।

ये चलेंगी यहां तक

-15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस : आठ मार्च को लखनऊ से प्रस्थान करने वाली गाड़ी वाराणसी सिटी के स्थान पर मऊ जंक्शन पर ही टर्मिनेट होगी।

-वाराणसी सिटी से लखनऊ जाने वाली 15007 गाड़ी : नौ मार्च को वाराणसी सिटी के स्थान पर मऊ जंक्शन से ओरिजिनेट होकर रवाना होगी। यह गाड़ी वाराणसी सिटी-मऊ के मध्य नौ मार्च को कैंसिल रहेगी।

-75113 /75114 भटनी-वाराणसी सिटी डेमू गाड़ी : छह मार्च से 14 मार्च तक वाराणसी सिटी-सारनाथ के मध्य निरस्त रहेगी व भटनी-सारनाथ- भटनी के मध्य चलेगी।