पीएम मोदी से मिलेंगी वसुंधरा

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ललित मोदी प्रकरण के चलते आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाली हैं। राजे और पीएम मोदी की मुलाकात को बहुत अहम माना जा रहा है क्योंकि इस मसले पर अब तक प्रधानमंत्री की ओर से कोई भी बयान नहीं आया है। वहीं बीजेपी भी इस मुद्दे पर दो हिस्सों में बंटती नजर आ रही है। जहां एक ओर अरुण जेटली, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी जैसे नेता राजे को क्लीन चिट दे चुके हैं तो वहीं पार्टी अध्यक्ष, नरेंद्र मोदी और आरएसएस को वसुंधरा राजे का रोल ठीक समझ नहीं आ रहा है। इस मसले पर कल पीएम मोदी, अमित शाह और अरुण जेटली के बीच करीब दो घंटे तक चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार इस चर्चा में राजे को क्लीनचिट दे दी गई है। हालांकि इस मामले को लेकर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

मुश्किल में फंसी बीजेपी

वसुंधरा राजे प्रकरण बीजेपी के गले की हड्डी बना हुआ है। जानकारों के मुताबिक बीजेपी इस समय कोई ऐसा कदम नहीं उठाना चाहेगी जिसकी वजह से उसे आगामी बिहार चुनावों में नुकसान झेलना पड़े। इसके मामले में एक अहम बात यह है कि वसुंधरा राजे राजस्थान में अच्छा जनाधार रखने वाली लोकप्रिय नेता हैं। उनसे इस्तीफा मांगे जाने की स्थिति में वह बगावत पर भी उतर सकती हैं जिससे बीजेपी एक बड़ी दिक्कत में पड़ सकती है। ऐसे में बीजेपी और संघ का शीर्ष नेतृत्व लगातार इस बात पर लगा हुआ है कि कैसे कम से कम नुकसान पर इस समस्या से निपटा जाए।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk