-390 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी राजपाल यादव की पार्टी, फिल्म अभिनेता ने बताई सर्व सम्भाव पार्टी की खूबियां

>varanasi@inext.co.in

VARANASI

समाजहित में काम करने वाले सभी लोगों का पार्टी में खुले दिल े स्वागत है। विधानसभा चुनाव में बड़े भाई व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीपाल यादव के नेतृत्व में सर्व सम्भाव पार्टी कुल फ्90 सीटों पर पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी। उक्त बातें शनिवार को कैंटोन्मेंट स्थित एक होटल में एक्टर व कॉमेडियन राजपाल यादव ने मीडिया से कहीं। कहा कि हम मसखरागिरी के साथ-साथ मशवरागिरी भी करेंगे। चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि वो पार्टी में सिर्फ प्रचारक की भूमिका में रहेंगे। बड़े भाई श्रीपाल यादव के साथ मिलकर स्थापित सर्व सम्भाव पार्टी की नीतियों व आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों के सिलसिले में उन्होंने बेबाकी के साथ सवालों के जवाब दिए। वहीं नोटबंदी पर भी अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि युद्ध हो या आपदा हमेशा आम जनता को ही परेशान होना पड़ता है। जनता द्वारा चुनी गई सरकार यदि कोई फैसला लेती है, तो वो निश्चित ही जनहित में होता है। नोटबंदी का फैसला भी उनमें से एक है, लेकिन इसे गलत तरीके से लागू किया गया।