अपनी मांगों को लेकर हंगामा शुरू कर दिया

नई दिल्ली, (आईएएनएस)। आज सदन की बैठक शुरू होने के तुरंत बाद ही विपक्षी दलों ने अपनी मांगों को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। एआईएडीएमके, टीडीपी यानी कि तेलुगू देशम पार्टी और अन्य विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते व चिल्लाते हुए कुर्सी छोड़कर मंच के पास चले गए। इस दौरान विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बैंक धोखाधड़ी, दलितों और अल्पसंख्यकों से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की जरूरत है। ऐसे में राज्यसभा अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने हंगामा कर रहे सदस्यों से आग्रह किया कि वे सदन की शांति को बनाए रखें। वे सभी पार्टियों को अपने-अपने मुद्दों को गंभीरता से उठाने की अनुमति देंगे। किसी को निराश होने की जरूरत नहीं है। इस तरह हंगामे से किसी बात का हल नहीं निकल सकता है।

इन मांगों को लेकर विपक्ष ने किया हंगामा

इतना ही नहीं उनका कहना था सरकार भी इन मुद्दों पर गंभीरता से बात करने को तैयार है लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि बावजूद इसके विपक्षी दल क्यों कार्यवाही में बाधा डाल रहे हैं। कुछ लोग राज्यों से संबंधित छोटे मुद्दों से बाधा डाल रहे हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों से सदन से जाने की अपील करता हूं और सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया। बतादें कि आज सदन में आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जा की मांग, केंद्र सरकार द्वारा कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी जैसे मामलों को अवकाश के बाद आज उठाया गया। इस दौरान टीडीपी की तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच जल वितरण का प्रबंधन करने की मांग थी। वहीं एआईएडीएमके के सदस्य द्वारा कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) के गठन करने की मांग थी।

CBSE पेपर लीक: एक कोचिंग संचालक व दो टीचर हुए गिरफ्तार, ऐसे हुआ था 12वीं का पेपर लीक

आज भारत बंद की वजह से CBSE ने टाल दिया 10वीं व 12वीं का एग्जाम, रीशेड्यूल होंगे पेपर

National News inextlive from India News Desk