- किराना व्यापारी से मांगी गई रंगदारी

ALLAHABAD:

स्टेनली रोड पर रहने वाले किराना व्यापारी से 50 हजार रुपये की रंगदारी मांग गई। बदमाश ने मोबाइल पर कॉल कर धमकी दी कि अगर पैसे नहीं पहुंचे तो गोली से उड़ा देंगे। हैरान-परेशान व्यापारी ने कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अंजान नंबर से आई कॉल

किराना व्यापारी चंद्रभूषण तिवारी पर डे की तरह बुधवार को भी कटरा एरिया में दुकान के लिए सामान खरीदने गए थे। कटरा एरिया में पहुंचे थे कि तभी उनके मोबाइल पर किसी ने कॉल किया। कॉल करने वाले ने कहा चार घंटे के अंदर 50 हजार रुपए पहुंचा दो नहीं, तो ठीक नहीं होगा। धमकी को मजाक समझते हुए व्यापारी ने फोन काट दिया।

दोबारा कॉल आने पर बढ़ी दहशत

थोड़ी देर बाद उसी नंबर से फिर कॉल आई। इस बार कॉल करने वाले ने ज्यादा बात नहीं की, केवल इतना कहा कि अगर तुमने 50 हजार का इंतजाम नहीं किया तो तुम्हे गोली से उड़ा दिया जाएगा। दुबारा धमकी मिलने के बाद किराना व्यापारी की हालत खराब हो गई। व्यापारी ने तत्काल कर्नलगंज थाने में पहुंच कर पुलिस को जानकारी दी और रंगदारी व धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया।