तमिलनाडु से भिड़ेगा यूपी!

शहर में एक बार फिर किक्रेट के सितारों का मेला लगने वाला है। उन्हें नजदीक से देखने के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। रणजी ट्रॉफी के तहत भामाशाह पार्क में यूपी और तमिलनाडु के बीच मुकाबला नवंबर में हो सकता है, जिसमें बद्रीनाथ, एल बालाजी, अभिनव मुकुंद, मो। कैफ, पीयूष चावला, आरपी सिंह आदि का जमघट लगेगा। सूत्रों की मानें तो यूपीसीए ने इस मैच की मेजबानी मेरठ को सौंप दी है। तो हो जाएं तैयार क्रिकेट सितारों का स्वागत करने के लिए

सितारों से सजेगा भामाशाह पार्क

 भामाशाह पार्क का मैदान एक बार फिर क्रिकेट सितारों से गुलजार होने के लिए बेकरार है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो मेरठ में क्रिकेट का ये अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा, जिसमें बद्रीनाथ और एल बालाजी जैसे अंतर्राष्ट्रीय सितारे आएंगे। मेरठ को तमिलनाडु और यूपी के बीच होने वाला रणजी ट्रॉफी का लीग मैच मिल सकता है। सूत्रों की मानें तो यूपीसीए ने इस मैच की मेजबानी मेरठ को सौंप दी है। बीसीसीआई ने घरेलू बोर्ड ट्रॉफीज 2013-14 की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें रणजी ट्रॉफी भी शामिल है।

मचेगा घमासान

यूपी की टीम पिछले दो सत्रों को छोडक़र 2008-09 से अपने रणजी अभियान की शुरुआत मेरठ से ही करती आई है। हालांकि इस बार यूपी   अपने अभियान की शुरुआत बड़ौदा के खिलाफ बड़ौदा में ही करेगी, लेकिन होम स्टेट में यूपी का पहला मैच तमिलनाडु के खिलाफ 21 से 24 नवंबर के बीच मेरठ में हो सकता है। पिछली मेजबानी में देखने को मिला है कि यूपीसीए मेरठ को नवंबर में होने वाला मैच सौंपता है, क्योंकि यह कंडीशन के लिहाज से परफेक्ट साबित होता है। यही वजह है कि यूपीसीए ने मेरठ को मेजबानी सौंपी है।

कई स्टार होंगे शामिल

इस हाई प्रोफाइल मुकाबले में कई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर शिरकत कर सकते हैं। इनमें सबसे बड़ा नाम बद्रीनाथ का है, इनके साथ तमिलनाडु के कप्तान एल बालाजी, अभिनव मुकुंद भी टीम का हिस्सा बनेंगे। वहीं यूपी की टीम में मो। कैफ, पीयूष चावला, प्रवीण कुमार, आरपी सिंह टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

इन्हें कर सकते हैं मिस

जिस समय ये मुकाबला होगा, उस वक्त भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर होगी। ऐसे में यूपी की ओर से भुवनेश्वर कुमार, कप्तान सुरेश रैना  टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। वहीं दूसरी ओर तमिलनाडु की टीम में मुरली विजय, दिनेश कार्तिक, आर.अश्विन भी मुकाबले के लिए शामिल नहीं हो पाएंगे।

पहली बार भुवी को करेंगे मिस

जिस तरह से भुवनेश्वर खेल रहे हैं, उससे साफ लग रहा है कि भुवनेश्वर का चयन दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए हो जाएगा। अगर ये हुआ तो मेरठ के फैंस भुवी को पहली बार मिस करेंगे। क्योंकि 2008 से लगातार भुवनेश्वर रणजी मुकाबले खेल रहे हैं।

पहले भी हुए हाई प्रोफाइल मैच

मेरठ 2008 से लगातार रणजी मुकाबले की मेजबानी कर रहा है। 2008 में मेरठ ने आंध्र प्रदेश का स्वागत किया, तो 2009 में कर्नाटक, 2010 में पंजाब, 2011 में सौराष्ट्र और फिर 2012 में एक बार फिर मेरठ ने कर्नाटक का स्वागत किया है।

 

"अभी यूपी को मैचों की मेजबानी मिली है। फिलहाल जल्द ही बोर्ड मीटिंग होगी, जिसके बाद ये डिसाइड किया जाएगा कि मैच कहां होंगे। जहां तक मेरठ की बात है तो वो हमेशा से बेस्ट वैन्यू रहा है और उसे इस बार भी मेजबानी मिलने की उम्मीद है."

-रोहित तलवार, जीएम यूपीसीए

"उम्मीद है इस बार भी मेरठ को मेजबानी मिलेगी। हम मौसम की कंडीशन को देखते हुए हमेशा से ही नवंबर को प्रेफर करते हैं। ऐसे में देखते हैं कि तमिलनाडु बनाम यूपी के लीग मैच की मेजबानी मिलती है या नहीं."

-डॉ। युद्धवीर सिंह, सचिव, एमडीसीए

nikhil.sharma@inext.co.in