रवि शास्त्री
17 साल की उम्र में मुंबई के लिए रणजी खेलने वाले रवि शास्त्री उस वक्त अपनी टीम के सबसे युवा प्लेयर थे. अपने आखिरी रणजी ट्राफी मैच में उन्होंने बतौर कप्तान मुबई को जीत हासिल करवाई थी. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसे स्पिनर के तौर पर प्रवेश किया था जो बैटिंग भी कर सकता था. वक्त के साथ नंबर 10 पर बैटिंग करने वाले रवि ऐसे ऑलराउंडर बन गए जिसने टीम इंडिया के लिए ओपनिंग भी की. विश्व में डान ब्रैडमैन के बाद वो ऐसे दूसरे क्रिकेटर हैं जिन्होंने डॉमेस्टिक क्रिकेट में रणजी मैच खेलते हुए एक ओवर में छह छक्के मारने का रिकॉर्ड बनाया. 1992 में अपनी नी इंजरी के चलते रवि शास्त्री ने महज 30 साल की उम्र में क्रिकेट के शानदार करियर के पीक पर रिटायरमेंट ले लिया. अपने करियर में रवि ने 80 टेस्ट मैच खेले जिसमें अन्होंने 3,830 रन बनाए और 151 विकेट झटके. रिटायरमेंट के बाद वे क्रिकेट कमेंटेटर बन गए और अपनी कमेंट्री के दौरान फनी और विटी कमेंटस के लिए काफी फेमस हुए. फिल्हाल में बतौर डायरेक्टर इंडियन क्रिकेट टीम से जुड़े हुए हैं.

एरिक कंटोना
30 साल के फ्रेंच फुटबालर एरिक कंटोना ने 30 साल की उम्र में रिटायरमेंट एनाउंस करके 1997 में अपने क्लब मानचेस्टर यूनाइटेड और नेशनल टीम के साथियों और फैन्स को जबरदस्त शॉक दे दिया था. उनके रिटायमेंट की घोषणा उनका कांट्रेक्ट खत्म होने के एक साल पहले ही सामने आ गयी थी. अपनी जिंदगी में और कुछ अचीव करने की बात कहते हुए उन्होंने अपने खेल जीवन से सन्यास ले लिया था. अपने पांच साल के छोटे से करियर में उन्होंने अपने क्लब मानचेस्टर युनाइटेड के लिए 64 मैच में 143 गोल किए जबकि फ्रेंच नेशनल टीम से खेलते हुए उन्होंने 20 मैच में 45 गोल किए थे. 

bjorn borg

ब्योन बोर्ग
टेनिस प्लेयर ब्योन बोर्ग अपने छोटे से करियर के बावजूद विश्व के अब तक के सबसे बेहतरीन शटलर्स में काउंट किए जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में शानदार 11 ग्रैंड स्लैम जीते, जिसमें 5 विंबल्डन और 6 फ्रेंच ओपन टाइटिल जीते. 1982 मांटों कार्लो मास्टर्स के बाद 26 साल की छोटी एज में इस स्वीडिश प्लेयर ने सन्यास की घोषणा कर दी.  1990 में बोर्ग ने कमबैक किया लेकिन वो प्रभाव नहीं डाल पाए और वापस चले गए.

माइकल जॉर्डन
बास्केटबॉल ऑल टाइम ग्रेट प्लेयर कहे जाने वाले माइकल जॉर्डन वाकई इसके हकदार थे. उन्होंने भी 30 साल की उम्र में 1993 में अपने करियर से सन्यास ले लिया था. इसके बाद वो 1994 मे शिकॉगो व्हाइट सॉक्स के लिए बेसबॉल खेलते नजर आए. छह बार के एनबीए चैंपियन रहे इस शानदार बास्केटबॉल प्लेयर ने 1995 में शिकॉगो बुल्स के लिए कमबैक किया और उसे तीन टाइटिल भी जितवाए. फाइनली 2003 में वो पूरी तरह से इस खेल से रिटायर होगए. अपने आखिरी दौर में वे वाशिंगटन विजरर्डस के लिए खेल रहे थे.

रॉकी मारसीनो
अपने 4 साल के छोटे से करियर में अमेरिकन प्रोफेशनल बाक्सर रॉकी मारसीनो विश्व के एकमात्र अविजित हैविवेट प्रोफेशनल बाक्सिंग चैंपियन हैं. उन्होंने कुल 49 मैच खेले और उनका रिकॉर्ड है 49 0. इसमें उनके 43 नॉकआउट मैच भी हैं. वे सिक्स टाइम वर्ल्ड चैंपियन टाइटिल होल्डर रहे हैं. सितंबर 1952 में अपना करियर स्टार्ट करने वाले रॉकी ने 1956 में महज 32 साल की उम्र में अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. उनका लगातार 49 जीत का रिकॉर्ड अब तक कायम है.  

एंड्रयू फ्लिंटाफ
इंग्लैंउ के इस फेमस क्रिकेट ऑलराउंडर ने जुलाई 2009 में नी ऑपरेशन के बाद 32 साल की उम्र में क्रिकेट के हर फॉरमेट से रिटायरमेंट ले लिया. उनके अनुसार उन्होंने तेज दर्द के चलते ऐसा किया. इसके बाद फ्लिंटाफ जिन्हें लोग फ्रेडी के निक नाम से बुलाते हैं 2012 में हैवीवेट बाक्सिंग बाउट में नजर आए जिसे उन्होंने जीत लिया. इसके बात उन्होंने 2014 में कमबैक किया और क्रिकेट में टी20 फॉरमेट के लिए खेले.  

इयॉन र्थोप
साल 2000 ऑस्ट्रेलियन स्वीमर इयॉन र्थोप ने अपने तैराकी करियर की शुरूआत करते हुए महज 17 साल की उम्र में सिडनी ओलंपिक्स में अपनर पहला ओलंपिक गोल्ड मैडल जीता. जिसके बाद उन्होंने स्वीमिंग में 4 और ओलंपिक गोल्ड मैडल हासिल किए. 11 बार वर्ल्ड स्वीमिंग चैपियंनशिप गोल्ड मैडल जीतने वाले इस स्टार स्वीमर ने 24 साल की यंग एज में उस समय रिटायरमेंट ले लिया जब वे ग्रंथियों के बुखार के चलते 2006 में कॉमन वेल्थ गेम्स में भाग नहीं ले सके.

justine henin

जस्टिन हेनिन
सात बार की ग्रैड स्लैम विनर स्थापित फीमेल टेनिस सिंग्लस प्लेयर जस्टिन हेनिन ने महज 24 साल की उम्र में 8 मई 2008 में रिटायरमेट की घोषणा से सबको स्तब्ध कर दिया था.  उस वक्त को वर्ल्ड नंबर वन की रैंकिंग होल्डर थीं. इसके बाद 2010 में उन्होंने थोड़े वक्त के लिए कम बैक किया और ऑस्ट्रलियन ओपन के फाइनल में पहुंचीं. लेकिन फाइनली 2011 में 28 साल की उम्र में उन्होंने कोहनी की चोट के चलते वापस रिटायरमेंट ले लिया.

फेब्रिक मुआंबा
स्टार फुटबॉलर फेब्रिक मुआंबा को महज 24 साल की उम्र में जबरदस्ती रिटायरमेंट लेने के लिए मजबूर होना पड़ा जब उन्हें बोल्टॉन और टॉटम के बीच मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ा. चमत्कारी रूप से 78 मिनट बाद रिकवर करने से पहले डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.  पुर्नजीवित होने के बाद उन्हें इंसेंटिव केयर यूनिट में शिफ्ट किया गया.

एलीना देमेनतीवा
वर्ल्ड की 9 नंबर रैंकिंग होल्डर प्लेयर रही एलीना देमेनतीवा ने टेनिस में 2008 का बीजिंग ओलंपिक का गोल्ड मैडल जीता था. इसके अलावा वो दो ग्रैंड स्लैम के फाइनल्स में भी खेल चुकी हैं. उनके नाम 16 डब्ल्यूटीए सिंग्लस टाइटिल भी हैं. 2010 में फ्रांचेस्का स्कियाव्होनी से हारने के बाद 29 साल की उम्र में एलीना ने कोर्ट पर ही अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी.

Hindi News from Sports News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk