1. आर. अश्विन

आर. अश्विन ने नागपुर टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट अपने नाम किए तो दूसरी पारी में भी उन्होंने 04 शिकार किए। इस मैच का आठवां विकेट लेते ही वो दुनिया में सबसे तेज़ी से 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली के नाम था। लिली ने 56 तो अश्विन ने 54 मैच खेलकर यह कारनामा हासिल कर लिया। लिली ने सन 1981 में यह रिकॉर्ड बनाया था जिसे तोड़ने में करीब 36 साल लग गए।

36 सालों से जो रिकॉर्ड लिली के पास था,अब वो अश्‍विन के नाम है

2. डेनिस लिली

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डेनिस लिली ने टेस्ट में कुल 70 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 355 विकेट दर्ज हैं। 300 विकेटों की बात की जाए तो डेनिस ने 56 मैच खेलकर यह कारनामा किया था। यही नहीं डेनिस ने 23 बार 5 विकेट भी झटके हैं।

36 सालों से जो रिकॉर्ड लिली के पास था,अब वो अश्‍विन के नाम है

3. मुथैया मुरलीधरन

सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरा नाम श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का है। मुरलीधरन ने 58 टेस्ट खेलकर 300 विकेट झटक लिए थे। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुरली के नाम है, इन्होंने 133 मैचों में 800 विकेट अपने नाम किए हैं।

36 सालों से जो रिकॉर्ड लिली के पास था,अब वो अश्‍विन के नाम है

4. रिचर्ड हेडली/एम मार्शल/डेल स्टेन

चौथे नंबर पर तीन खिलाड़ी रिचर्ड हेडली, एम मार्शल, डेल स्टेन का नाम आता है। तीनों ने 61 मैच खेलकर 300 टेस्ट विकेट अपने नाम किए।

36 सालों से जो रिकॉर्ड लिली के पास था,अब वो अश्‍विन के नाम है

5. शेन वार्न/ ए. डोनॉल्ड

पांचवें नंबर पर संयुक्त रूप से शेन वार्न और ए. डोनॉल्ड का नाम आता है। इन दोनों ने 63-63 मैच खेलकर 300विकेट अपने नाम जोड़े थे।

36 सालों से जो रिकॉर्ड लिली के पास था,अब वो अश्‍विन के नाम है

Cricket News inextlive from Cricket News Desk