विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का जर्सी नंबर 18 है। विराट कोहली को 18 नंबर से एक अलग तरह का लगाव है। विराट कोहली के पिता प्रेम कोहली का देहांत 18 दिसंबर 2006 को हुआ था। इसी नंबर के साथ उन्होंने अंडर-19 और सीनियर वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद उन्होंने कभी भी अपनी जर्सी का नंबर नहीं बदला।

18 नंबर की जर्सी यूं ही नहीं पहनते विराट,जानें भारतीय क्रिकेटर्स की जर्सी नंबर के पीछे का राज

महेंद्र सिंह धोनी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 7 नंबर की जर्सी पहनते हें और इसके पीछे कारण है क्योंकी सात तारीख को साल के सातवें महीने में यानि जुलाई में उनका जन्मदिन होता है।

18 नंबर की जर्सी यूं ही नहीं पहनते विराट,जानें भारतीय क्रिकेटर्स की जर्सी नंबर के पीछे का राज

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा का कहना है कि जब वो अंडर नाइंटीन टीम के साथ वर्ल्ड कप खलने जा रहे थे तो उनकी मां ने उनके लिए नंबर 45 चुना था जो उनके लिए भाग्यशाली भी साबित हुआ तबसे वो यही नंबर इस्तेमाल करते हैं।

18 नंबर की जर्सी यूं ही नहीं पहनते विराट,जानें भारतीय क्रिकेटर्स की जर्सी नंबर के पीछे का राज

युवराज सिंह

बाहरवें महीने यानि दिसंबर की 12 तारीख को दोपहर 12 बजे सेक्टर 12 में पैदा हुए युवराज सिंह ने इसीलिए 12 को चुना अपना जर्सी नंबर।

18 नंबर की जर्सी यूं ही नहीं पहनते विराट,जानें भारतीय क्रिकेटर्स की जर्सी नंबर के पीछे का राज

रविंद्र जडेजा

सर जडेजा के नाम से फेमस रविंद्र जडेजा को पसंद है नंबर आठ क्योंकि उनकी बर्थ डेट 6 दिसंबर 1988 का योग बनता है आठ।

18 नंबर की जर्सी यूं ही नहीं पहनते विराट,जानें भारतीय क्रिकेटर्स की जर्सी नंबर के पीछे का राज

शिखर धवन

टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन का कारण है इमोशनल क्योंकि उनकी पत्नी और बच्चों के जन्मदिन की तारीख है 25 इसलिए उनका जर्सी नंबर भी है 25।

18 नंबर की जर्सी यूं ही नहीं पहनते विराट,जानें भारतीय क्रिकेटर्स की जर्सी नंबर के पीछे का राज

हार्दिक पांडया

नये नवेले टीम इंडिया के उभरते क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का कारण है भावनात्मक। 228 उनका अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है और अब वो उनका पसंदीदा नंबर है इसलिए लिखा है उनकी जर्सी पर।

18 नंबर की जर्सी यूं ही नहीं पहनते विराट,जानें भारतीय क्रिकेटर्स की जर्सी नंबर के पीछे का राज

हरभजन सिंह

भज्जी यानि हरभजन सिंह टीम इंडिया के कामयाब ऑफ स्पिनर हरभजन के पास कोई रीजन नहीं सिवाय इसके कि वे 3 जुलाई को पैदा हुए थे इसलिए वे जर्सी नंबर तीन कैरी करते हैं।

18 नंबर की जर्सी यूं ही नहीं पहनते विराट,जानें भारतीय क्रिकेटर्स की जर्सी नंबर के पीछे का राज

रविचंद्रन अश्विन

क्योंकि रविचंद्रन अश्विन मानते हैं कि 9 उनका लकी नंबर है और कई महान क्रिकेटर्स का ये पसंदीदा नंबर रहा है। स्कूल परीक्षा में उनका एक बार रोल नंबर भी 9 था। इसलिए उन्होंने जर्सी पर लिख लिया 99 अब वे इस नंबर के साथ खुश भी हैं।

18 नंबर की जर्सी यूं ही नहीं पहनते विराट,जानें भारतीय क्रिकेटर्स की जर्सी नंबर के पीछे का राज

Cricket News inextlive from Cricket News Desk