-प्रत्याशी घोषित करने के विरोध में आधा दर्जन विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने किया बवाल

GORAKHPUR: गोरखपुर में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। भाजपा की क्षेत्रीय चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में भाग लेने आए पदाधिकारियों को गोरखपुर क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी बदलने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने संगठन के पदाधिकारियों के सामने ही प्रत्याशी घोषित करने में धांधली का आरोप लगाया। बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर व प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को भी आना था, लेकिन वे किसी कारणवश नहीं आए।

क्षेत्रीय अध्यक्ष पर धांधली का लगाया आरोप

भाजपा कार्यकर्ताओं ने रानीडिहा के एक मैरेज हाल में चल रही बैठक में जमकर हंगामा किया। सिसवां विधानसभा क्षेत्र के नेता तो क्षेत्रीय अध्यक्ष पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए मारपीट करने पर उतर आए। बैठक में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बैठक में गोरखपुर क्षेत्र के पदाधिकारी, गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़ मंडल के 11 जिलों के प्रभारी, जिलाध्यक्ष, लोकसभा क्षेत्र, विधानसभा क्षेत्र प्रभारी, चुनाव सहायक समेत 190 लोगों को शामिल होना था। बैठक की जानकारी पाकर टिकट न मिलने से नाराज गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया के सैकड़ों नेता समर्थक व कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए। आजमगढ़ के पूर्व जिलाध्यक्ष ने भेदभाव का आरोप लगाया तो महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने डॉ। राधामोहन दास अग्रवाल को टिकट देने पर सवाल खड़े किए और बैठक से बाहर होकर नारेबाजी करने लगे। वहीं, देवरिया जिले के रुद्रपुर, भाटपाररानी, महराजगंज जिले के सिसवा, नौतनवां, फरेंदा और गोरखपुर जिले के चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र से आए कार्यकर्ता भी मुखर हो गए। शाम चार बजे भाजपा के सह प्रदेश प्रभारी रामेश्वर चौरसिया बैठक में पहुंचे। नाराज कार्यकर्ताओं की बात सुनने के बाद उन्होंने ज्ञापन लिया।