काफी अलग था यह किरदार

रीमा ने फिल्मों में मां के किरदार को नया आयाम दिया था। शाहरुख से लेकर सलमान तक, बड़े-बड़े सितारों की फिल्मी मां बनकर रीमा ने खूब वाहवाही बटोरी। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा तब हुई, जब वह फिल्म वास्तव में संजय दत्त की मां बनीं। इससे पहले तक रीमा एक कोमल ह्दय वाली और बच्चों का ख्याल रखने वाली मां बनीं थीं। 'वास्तव' में उनका किरदार काफी अलग था। और यह काफी चैलेजिंग भी था।

बेटे को मारने के लिए पिस्‍तौल थामते हुए पसीने-पसीने हो गई थी बॉलीवुड की ये मां

बेटे को अपने हाथों से मारा

इस फिल्म में रीमा ने संजय दत्त की मां का रोल निभाया, जोकि मुंबई के एक चॉल में रहती है। संजय दत्त बुरी संगत में फंसकर शहर के बहुत बड़े गुंडे बन जाते हैं। रीमा चाहती थी कि संजय बुरा रास्ता छोड़ दें। लेकिन संजय इस दलदल में इस कदर फंस जाते हैं कि चाहकर भी वह बाहर नहीं आ पाते। आखिर में संजय अपनी मां यानी रीमा से खुद को मारने के लिए कहते हैं। एक मां के लिए अपने बेटे को मारना आसान नहीं होता।

बेटे को मारने के लिए पिस्‍तौल थामते हुए पसीने-पसीने हो गई थी बॉलीवुड की ये मां

पिस्तौल उठाते समय आ गया पसीना

वैसे यह सबकुछ फिल्मी था लेकिन शूटिंग के वक्त संजय को गोली मारते वक्त रीमा काफी घबरा गईं थीं। वह पिस्तौल उठाते समय पसीना-पसीना हो गई थीं। अब तक मां के हंसमुख और मॉर्डन किरदार निभाने वाली रीमा के लिए बेटे को शूट करने का सीन करना बहुत ही कठिन सा लग रहा था। डायरेक्टर ने भरोसा दिलाया और संजय भी सपोर्ट में थे। सीन नकली था लेकिन रीमा लागू एक मां के तौर पर बुरी तरह तनाव में आ गईं।

बेटे को मारने के लिए पिस्‍तौल थामते हुए पसीने-पसीने हो गई थी बॉलीवुड की ये मां

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk