मंडलीय समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने दिए आदेश, अप्रैल के अंत तक सुनिश्चित करना होगा रूट

ALLAHABAD: ई रिक्शा का रजिस्ट्रेशन तथा लाइसेंस एक ही व्यक्ति के नाम होना चाहिए तथा उसका संचालन भी उसी व्यक्ति द्वारा सुनिश्चित कराया जाना चाहिए। यह आदेश कमिश्नर डॉ। आशीष गोयल ने दिया। वह शुक्रवार को मंडलीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने ई रिक्शा मामलों में गंभीरता बरतने पर एआरटीओ से स्पष्टीकरण तलब किया। साथ ही कड़े निर्देश में कहा कि अप्रैल के अंत तक ई रिक्शा के अवैध संचालन पर अंकुश लगाया जाए। उनका रूट निर्धारित करते हुए जाम से मुक्ति दिलाई जाए।

वसूली के लिए अमीन लगाएं

राजस्व वसूली पर उन्होंने कहा कि मंडल के सभी डीएम राजस्व वसूली के लिए डेडिकेटेड अमीन लगाएं। सर्वोच्च प्राथमिकता सरकारी देयकों की वसूली को दी जाये। लंबित आरसी की अधूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर अपर जिलाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने के आदेश दिए। बिना सीएनजी गाडि़यों के संचालन रोकने के लिए अपने पूर्व निर्देश पर अमल की समीक्षा करते हुए इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा। इस सम्बन्ध में न्यायालय में परिचालित वाद में उपयुक्त पैरवी न करने के दोष पर इलाहाबाद के आरटीओं से स्पष्टीकरण तलब किया। कमिश्नर ने अवैध खनन के विरूद्ध कार्रवाई तेज करने के निर्देश सभी जिलाधिकारी को दिए। कहा कि बिजली विभाग अपनी तैयारियां अभी से पूरी कर ले। ट्रांसफारमर उपलब्धता पर ध्यान देते हुए स्टाक तैयार रखने के आदेश दिए। अस्पतालों में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति नियमित रूप से चेक किए जाने के लिए सभी डीएम से तैयारियों के बारे में पूछा। एनएचएम के वीसीपीएम की विजिट और कार्य की परफारमेंस इलाहाबाद, कौशाम्बी तथा प्रतापगढ़ में कम पाए जाने पर सबसे कम परफार्मेस देने वाले पांच व्यक्तियों की सैलरी काटने के निर्देश कमिश्नर ने दिए।