समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार जियो फ़ोन की इफेक्टिव कीमत शून्य रुपये रखी गई है। यानी उपभोक्ता को ये फ़ोन 1500 रुपये की वापस मिलने वाली सिक्योरिटी राशि के साथ मुफ्त में मिलेगा। कंपनी का दावा है कि उसके इस फ़ोन में वे सारे फीचर्स मौजूद हैं जो बाज़ार में उपलब्ध तीन से साढ़े चार हज़ार कीमत के स्मार्टफ़ोन में हैं।

रिलायंस जियो फोन लॉन्च,एयरटेल,आइडिया के शेयर टूटे

 

कंपनी ने कहा कि जियो फ़ोन की प्री बुकिंग 24 अगस्त से होगी और ये फ़ोन मेड इन इंडिया होंगे।

मुकेश अंबानी एक तरफ सालाना आम बैठक में भाषण दे रहे थे, वहीं प्रतिद्वंद्वी कंपनियों भारती एयरटेल, आइडिया सेल्युलर और उनके भाई अनिल भाई की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर औंधे मुंह गिरते जा रहे थे।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर एयरटेल के शेयर में साढ़े तीन फ़ीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई, जबकि आइडिया का शेयर साढ़े छह फ़ीसदी तक लुढ़क गया। रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर में भी करीब तीन फ़ीसदी तक की गिरावट रही।

रिटायरमेंट के दिन ही मिल जाएगी PF और पेंशन की रकम

Business News inextlive from Business News Desk

 

International News inextlive from World News Desk