48 दिन तक चलेगी यात्रा
दो जुलाई से शुरू हो रही श्री बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा का पंजीकरण सोमवार से शुरू हो रहा है। जम्मू-कश्मीर बैंक, पंजाब नेशनल बैंक व येस बैंक की देशभर में 432 शाखाओं में एक साथ पंजीकरण शुरू होगा। इसके लिए श्राइन बोर्ड ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बालटाल और पहलगाम दोनों रूटों के लिए पंजीकरण होगा। इस बार यात्रा 48 दिन तक चलेगी। राज्य में जम्मू-कश्मीर बैंक की दस शाखाओं और पंजाब नेशनल बैंक की छह शाखाओं में पंजीकरण की सुविधा होगी। सबसे अधिक जम्मू में पांच शाखाओं में पंजीकरण की सुविधा होगी, जबकि कठुआ व रियासी में दो-दो, डोडा, पुंछ, रामबन, राजौरी, सांबा, श्रीनगर और ऊधमपुर में एक-एक शाखा में प्रबंध किया गया है।

स्वास्थ्य प्रमाणपत्र लाना जरूरी
यात्रा के लिए स्वास्थ्य प्रमाणपत्र को अनिवार्य रखा गया है। जम्मू-कश्मीर में लखनपुर से लेकर आधार शिविरों तक में 47 जिला अस्पतालों, उप जिला अस्पतालों और प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों में इसका प्रबंध किया गया है। स्वास्थ्य निदेशक जम्मू डॉ. बीएस पठानिया का कहना है कि डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी गई है। मनोनीत डॉक्टरों से जारी प्रमाणपत्र ही मान्य होंगे। राज्यपाल एनएन वोहरा ने स्वयं सभी प्रबंधों की कुछ दिनों में बोर्ड अधिकारियों से जानकारी ली है।

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk