-पुलिस लाइन में परेड, सरकारी ऑफिसेज में किया गया ध्वजारोहण

-कॉलेजेज और स्कूल्स में धूमधाम से मनाया गया रिपब्लिक डे

-वीरों का हुआ सम्मान, देश भक्ति गानों पर थिरके कलाकार

फोटो

<-पुलिस लाइन में परेड, सरकारी ऑफिसेज में किया गया ध्वजारोहण

-कॉलेजेज और स्कूल्स में धूमधाम से मनाया गया रिपब्लिक डे

-वीरों का हुआ सम्मान, देश भक्ति गानों पर थिरके कलाकार

फोटो

BAREILLY: BAREILLY: अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, यह देश है वीर जवानों का, मेरे देश की धरती सोना उगले,ऐ मेरे वतन के लोगोंसमेत देशभक्ति और फिल्मी गानों पर थिरकते स्टूडेंट्स। रंग-बिरंगी पोशाकों में सजे स्टूडेंट्स। तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता कैंपस। कुछ इस तरह का नजारा थर्सडे को म्8 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जगह-जगह हुए कल्चरल प्रोग्राम के दौरान देखने को मिला। वहीं, इस दौरान वीरों का सम्मान किया गया।

स्टूडेंट्स ने दिया एकता और अखंडता का संदेश

पदमावती एकेडमी में थर्सडे को रिपब्लिक डे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चीफ गेस्ट आरटीओ एमएल चौरसिया ने ध्वजारोहण करके किया। जयनारायण सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज में हुए प्रोग्राम में पाश्चात्य संस्कृति छोड़कर भारतीय संस्कृति अपनाने का आह्वान किया गया। आईवीआरआई में डायरेक्टर डॉ। आरके सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों और स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया। एसआर इंटरनेशनल स्कूल में रिपब्लिक डे पर हुए प्रोग्राम का शुभारंभ चीफ गेस्ट शुभम गोयल ने ध्वजारोहण करके की। जीआरएम मांटेसरी पब्लिक स्कूल की तीनों ब्रांचेज में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। क्रिएथिक्स पब्किल स्कूल में रिपब्लिक डे मौके पर कल्चरल प्रोग्राम हुए। जिसका शुभारंभ डायरेक्टर डॉ। आरके शर्मा ने किया। सेंट मैरीज कॉन्वेंट स्कूल में गणतंत्र दिवस के मौके पर कल्चरल प्रोग्राम हुए। उड़ान व‌र्ल्ड पब्लिक स्कूल में हुए प्रोग्राम में प्रिंसिपल दीपिका सिंह ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। राजश्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में हुए प्रोग्राम में चेयरमैन राजेन्द्र अग्रवाल व वाइस चेयरपर्सन डॉ। मोनिका अग्रवाल ने कहा कि संविधान में सभी नागरिकों के मौलिक अधिकार निहित हैं। ज्योति कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी में हुए प्रोग्राम को संबोधित करते हुए प्रबंध निदेशक डीडी शर्मा ने मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाने की अपील की। हार्टमन इंटर कॉलेज, बिशप मंडल कॉलेज, द साल्वेशन आर्मी, विलियम बूथ मेमोरियल स्कूल, विद्या भवन पब्लिक स्कूल, माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल, सेक्रेड हाटर््स, बीबीएल, जीआईसी, प्राइड कॉन्वेंट स्कूल, सरदार बल्लभ भाई पटेल डिग्री कॉलेज, बीसीबी, एलन किडस स्कूल, जामिया रजविया मंजरे इस्लाम, एएनए कॉलेज, जीजीआईसी, वुडरो सीनियर सेकेंड्री, वीआरएएल राजकीय महिला कॉलेज, भारत स्काउट्स एवं गाइडस आदि में गणतंत्र दिवस के मौके पर कल्चरल प्रोग्राम हुए। वहीं, बीएल एग्रो लिमिटेड में गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्मचारियों को संविधान के पालन की शपथ दिलवाई गई। कंपनी के एमडी धनश्याम खंडेलवाल ने गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। वीर शक्ति युवा समिति के पदाधिकारियों ने सिरसा के स्कूल में स्टूडेंट्स को स्कूल बैग बांटे।

पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया

उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। इसमें उत्कृष्ट कार्य के लिए हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार, सब इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह समेत सराहनीय कार्य के लिए कांस्टेबल बच्चू सिंह, राजेश सिंह, हरीश कुमार, धर्मवीर सिंह, किशन लाल, पवन कुमार, नरेंद्र पाल सिंह, अमित कुमार, टिंकू बाबू, गीतेश कपिल, शिवओम पाठक, गिरीजेश पोशवाल, रामेंद्र यादव, मोविन खां, जितेंद्र, इशलाक अहमद, मुवीन और महावीर सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर आईजी और एसएसपी ने सम्माि1नत किया।

आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश कौमी सदभावना समिति, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, हिन्दू मुस्लिम, सिख, इसाई भाईचारा कमेटी, विक्रम नगर के सरस्वती शिशु मंदिर, केसी शर्मा उच्च हायर सेकेंड्री स्कूल में दुग्ध संघ , इंडियन केयर फाउंडेशन, श्री नाथ नगरी सेवा समिति ने गणतंत्र दिवस सेलीब्रेट किया। यहां आईजी विजय सिंह मीणा, डीआईजी आशुतोष कुमार, एसएसपी जोगेंद्र सिंह मौजूद रहे। वहीं, तृतीय वाहिनी आईटीबीपी बल बुखारा कैंप में कमांडेंट अनवर इलाही ने ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही जिला अस्पताल में सरकारी एंबुलेंस क्08 और क्0ख् के ईएमटी और पायलट ने ध्वजारोहण किया।

स्पो‌र्ट्स स्टेडियम के बैनरतले थर्सडे को क्रॉस कंट्री रेस और हॉकी कॉम्पिटीशन का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ आरएसओ मुद्रिका पाठक ने किया। उन्होंने खिलाडि़यों को गणतंत्र दिवस के मायने बताए। साथ ही मतदान करने की आह्वान किया।

वीरों का हुआ सम्मान

-एएनए ने मीडिया पार्टनर आई नेक्स्ट के साथ प्रोग्राम किया आयोजित

-

-बरेली: एएनए कॉलेज और प्रिंट मीडिया पाटर्नर आई नेक्स्ट द्वारा डीडीपुरम चौरोहे पर 'एक देश के शाम वीरों के नाम' प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें ड्यूटी निभाते वक्त जान गंवाने वाले वीरों के परिजनों के हिम्मत और ईमानदारी का परिचय देने वाले नागरिकों का भी सम्मान किया गया। प्रोग्राम का शुभारंभ चीफ गेस्ट सीडीओ शिव सहाय अवस्थी, संस्थान के चेयरमैन संजय आनंद, वाइस चेयरमैन राहुल आनंद, डायरेक्टर इंजी। ईश कक्कड़, डायरेक्टर मैनेजमेंट राजीव दीक्षित ने किया। इस दौरान सीडीओ ने लोगों को मतदान की शपथ दिलाई। इसके बाद स्व। भीमसेन की पत्‍‌नी रामबेटी, स्व। राजेश बाबू की पत्‍‌नी गीता देवी, स्व। सर्वेश सिंह की पत्‍‌नी सुनीता देवी, स्व। सुशील कुमार के पिता अनुपम सिंह को स्मृति चिह्न और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा क्लास दस की अंजलि मिश्रा को वीरता पुरस्कार , फहीम यासमीन को बहादुरी और टीटीई विपिन तिवारी को ईमानदारी का परिचय देने के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर बीएल एग्रो के स्वतंत्र निदेशक एएन सिंह, शरद गौतम, नरेन्द्र पाल सिंह, राहुल सिसौदिया, शिल्पी दीक्षित, डॉ। प्रीति सक्सेना आदि मौजूद रहे।