ALLAHABAD: गणतंत्र दिवस की 69वीं वर्षगांठ पर शहर में चारों तरफ उल्लास और जश्न का माहौल दिखाई दिया। समारोह के दौरान रिजर्व पुलिस लाइंस से लेकर आरएएफ, इलाहाबाद विश्वविद्यालय व उसके संघटक कालेज, स्कूल, एनसीआर, हाईकोर्ट और नगर निगम सहित संगम की रेती पर संत-महात्माओं ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान कहीं बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांधा तो कहीं उल्लेखनीय कार्यो के लिए विशिष्टजन सम्मानित हुए।

डिप्टी सीएम ने ली सलामी

गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने पुलिस लाइंस में ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड की सलामी ली और तीन स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया। आरएएफ कमांडेंट दिनेश सिंह चंदेल ने क्वार्टर गार्ड में गार्ड से सलामी ली और राष्ट्रीय ध्वज फहराया। आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू कैंट में मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर एके त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया तो बच्चों की कविता, गीत-संगीत व संभाषण के द्वारा आजादी के उत्सव में चार चांद लगाया। सैनिक बाल विकास इंटर कालेज, श्री नारायण आश्रम बालिका इंटर कालेज, महबूब अली इंटर कालेज, नेहरु ग्राम भारती विवि, दिव्याभा इंटर कालेज, राधारमण महिला हायर सेकेण्ड्री स्कूल, वाईएमसीए, राज अंध विद्यालय व बेथनी कान्वेंट स्कूल सहित कई स्कूल-कालेजों में ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की गई।

व्यापार मंडल ने बच्चों संग बांटी खुशी

उप्र उद्योग व्यापार मंडल की ओर से स्वराज भवन अनाथालय, कटघर अनाथालय, सिविल लाइंस स्थित राज अंध विद्यालय व राजकीय बालगृह शिशु खुल्दाबाद में गरीब बच्चों के बीच गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। मंडल के महासचिव योगेश गोयल व अध्यक्ष आशीष गुप्ता की अगुवाई में बच्चों को भोजन, मिठाई व झंडा वितरित किया गया और उन्हें गणतंत्र दिवस का महत्व बताया गया। इस मौके पर रीतेश सिंह, शशांक जैन, अनिल गोयल, आलोक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।