- देशभक्ति में डूबा शहर

- गणतंत्र दिवस पर सरकारी विभागों, स्कूलों, सामाजिक संगठनों और अपार्टमेंट्स में शान से लहराया तिरंगा

KANPUR। थर्सडे को शहर के विभिन्न सरकारी विभागों, स्कूलों व समाजिक संगठनों ने बड़ी धूमधाम से झंडा रोहण कर गणतंत्र दिवस बनाया। इस अवसर में सरकारी विभागों व स्कूलों में बच्चों व कर्मचारियों को मिठाई भी वितरण की गई। साथ ही स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साकेत नगर स्थित जागरण कॉलेज में झंडा रोहण प्रोग्राम ऑफिसर डॉ। आरएन सिंह व एनएसएस के निर्देशन में किया गया। जागरण एजुकेशन फाउंडेशन के सीईओ डॉ। जेएन गुप्ता ने झंडा रोहण किया। सिंधु इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में अशोक अंशवानी ने झंडारोहण किया। इस मौके पर बच्चों ने रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर निदेशक डॉ। एमपी गुप्ता डॉ। अस्मिता दुबे, एसपी त्रिपाठी, अतीक अहमद, आलोक अग्रवाल व समस्त टीचर व छात्र में उत्साह की लहर दिखाई दी। वहीं पुलिस लाइन में कमिश्नर मो। इफ्तिखारुद्दीन ने झंडा रोहण किया। इस दौरान एसएसपी आकाश कुलहरी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। शिव शक्ति समाज सेवी कार्यकर्ता समिति के एक वर्ष पूरे होने की खुशी में गणतंत्र दिवस के मौके पर पूर्व सैनिकों का सम्मान व झंडा रोहण किया गया। सम्मान समारोह में पूर्व फौजी राजेन्द्र बहादुर सिंह, राजकुमार तिवारी, हरिओम दीक्षित, राकेश शुक्ला का सम्मान किया गया। रिपब्लिक डे के मौके पर केडीए में सेक्रेटरी केपी सिंह ने झंडारोहण किया।