--झारखंड हाईकोर्ट का ऑर्डर, छठी जेपीएससी पीटी का रिवाइज्ड रिजल्ट होगा जारी

रांची : झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस डॉ। एसएन पाठक की बेंच ने छठी जेपीएससी (2016) की पीटी परीक्षा के संशोधित रिजल्ट छह सप्ताह में जारी करने का निर्देश दिया है। अभ्यर्थी देव कुमार ने पीटी के रिजल्ट को चुनौती दी थी। याचिका में कहा गया था कि उनको परीक्षा में 332 अंक मिले थे। लेकिन 28 फरवरी 2017 को निकले रिजल्ट में उनका नाम नहीं है। जबकि 206 अंक पाने वालों का सूची में नाम हैं। इसी बीच सरकार ने 19 मार्च 2017 को सुप्रीम कोर्ट में हनुमान जाट वर्सेज राजस्थान सरकार के फैसले का हवाला देते हुए एक निर्देश जारी किया। जिसमें कहा गया कि जिनको परीक्षा में 206 अंक मिले हैं वैसे सभी अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए क्वालिफाई हो पाएंगे। यानि सरकार ने 206 अंक को कट ऑफ मार्क मान लिया और जेपीएससी को 15 गुणा रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया। मंगलवार को सुनवाई के दौरान सरकार ने पीटी के रिजल्ट को गलत माना और पूर्व के अपने निर्णय से कोर्ट को अवगत कराया। जिसके बाद कोर्ट ने सरकार को छह सप्ताह में पीटी परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया है।

---

5138 कैंडिडेट्स हुए थे सफल

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2016 के परिणाम में 5138 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे। 326 पदों के लिए हुई इस परीक्षा में 1 लाख 6 हजार अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था। जिनमें लगभग 80 फीसद उपस्थिति हुई थी। कुल 326 पदों में प्रशासनिक सेवा के 143, वित्त सेवा के 104, शिक्षा सेवा के 36, सहकारिता सेवा के 09, सामाजिक सुरक्षा सेवा के 03, सूचना सेवा के 07, पुलिस सेवा के 06 तथा योजना सेवा के 18 पद शामिल हैं।