-रिम्स में नर्सो की कमी से न्यूरो सर्जरी वार्ड में बढ़ी परेशानी

-दो नर्सो के भरोसे 74 मरीज

RANCHI: रिम्स में नर्सो की कमी का आलम यह है कि मरीजों को म् बजे की दवा व इंजेक्शन दोपहर क्ख् बजे दिए जा रहे हैं। मात्र दो नर्सो के भरोसे न्यूरी सर्जरी वार्ड के 7ब् मरीज हैं। ऐसे में नर्स जब सुबह काम शुरू करती है तो क्ख् से एक बजे तक सभी मरीजों को दवाएं और इंजेक्शन ही देती रह जाती हैं। इसके बावजूद रिम्स प्रबंधन गंभीर नहीं है। हाल ही में एक दर्जन से अधिक नर्स रिम्स से रिटायर हुई हैं।

चार में दो ऑफ व छुट्टी पर

एक स्टाफ ने बताया कि न्यूरो सर्जरी में चार नर्सो की ड्यूटी होती है। उसमें से एक नर्स का वीकली आफ होता है। इसके बाद एक नर्स हमेशा सीएल लेकर छुट्टी में ही रहती है। इस वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। चूंकि न्यूरो सर्जरी में गंभीर मरीजों को रखा जाता है। ऐसे में समय पर दवाएं और इंजेक्शन नहीं मिलने से इलाज भी प्रभावित हो रहा है।