जानें कितना कमाते हैं अडानी-अंबानी के बच्‍चे
अंबानी के बच्चों की सैलेरी
भारत के बड़े कारोबारी घरानों मे मुकेश अंबानी का नाम आता है। मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और बेटी ईशा अंबानी का सैलेरी पैकेज अभी निर्धारित नहीं है। वह रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रुप में टैलीकॉम व रिटले वेंचर्स में अहम भूमिका निभा रहे हैं। हाल ही मे रिलायंस ने जियो लॉन्च किया था जिसका पूरा काम ईशा अंबानी देख रही हैं।

जानें कितना कमाते हैं अडानी-अंबानी के बच्‍चे
अडानी के बेटे की सैलरी
गुजराती इंडस्ट्रलिस्ट गौतम अडानी के बेटे करन को अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड का सी.ई.ओ. अप्वॉइंट किया गया है। बोर्ड ने करन के लिए सालाना पैकेज 1.5 करोड़ रुपए मंजूर किया है। इसमें सैलरी और दूसरे बेनेफिट्स भी शामिल हैं।

जानें कितना कमाते हैं अडानी-अंबानी के बच्‍चे
अनिल अंबानी के बेटे
अनिल अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी को ग्रुप के फाइनैंशियल सर्विस आर्म रिलायंस कैपिटल में डायरेक्टर ऑन बोर्ड अप्वाइंट किया गया है। कंपनी ने हर महीने उनकी सैलरी 10 लाख रुपए प्रपोज की है। उन्हें सालाना 1.2 करोड़ रुपए मिलेगा। 27 सितंबर को एजीएम में कई प्रपोजल रखें जाएंगे जिसमें यह भी है कि अनमोल को 5 साल तक के लिए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया जाए।

जानें कितना कमाते हैं अडानी-अंबानी के बच्‍चे
सुदर्शन वेणु की सैलेरी
टी.वी.एस. मोटर्स के वेणु श्रीनिवासन के बेटे सुदर्शन वेणु ने कंपनी में ज्वॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर की पोस्ट ज्वाइन की हैं। सुदर्शन को फाइनैंशियल ईयर 2015-16 मे कंपनी से सालाना पैकेज 9.59 करोड़ रुपए दिया गया था। अब कंपनी उनका पैकेज बढ़ा सकती है। कंपनी में उनका इन्वॉल्वमेंट देखकर ही कंपनी उनका पैकेज बढ़ाने पर विचार कर रही है। सुदर्शन कंपनी के बिजनैस में पूरी तरह से इन्वॉल्व हैं। देश-विदेश में बिजनैस बढ़ाने के मौकों की तलाश में उनकी अहम भूमिका रहती है।

 

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk