- भारत के इन राज्यों में हिंदू नहीं मना सकता अपने त्योहार

- हिंदुओं को देश के सभी हिस्सों में धार्मिक आयोजन की मिले आजादी

-मांग को लेकर हिंदुवादियों ने कमिश्नरी पार्क पर दिया धरना

मेरठ: केरल और पश्चिम बंगाल में वामपंथियों द्वारा की जा रही हिंदुओें और आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्याओं के विरोध में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शुक्रवार को कमिश्नरी पार्क में धरना दिया। धरने में भाजपा के महापौर और सांसद सहित विधायक मौजूद थे।

हो रहे हैं कार्यकर्ताओं पर हमले

कमिश्नरी पार्क में शुक्रवार प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक राष्ट्रीय जागरण मंच के बैनर तले धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। धरने में समिति के अध्यक्ष जतन स्वरूप और मंत्री विनोद भारतीय मंच पर मौजूद थे । वहीं भाजपा के मेयर हरिकांत अहलूवालिया, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ। लक्ष्मीकांत वाजपेयी, कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, दक्षिण विधायक सोमेन्द्र तोमर आदि शामिल हुए। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि केरल की मा‌र्क्सवादी सरकार के संरक्षण में वामपंथियों द्वारा आरएसएस के कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं। पिछले कुछ माह में ही आरएसएस के 19 कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई और सौ से अधिक स्वयंसेवक इन हमलों में घायल हो गए।

सरकारों को बर्खास्त करो

आरोप लगाया कि केरल में जब से पीनारयी विजयन के नेतृत्व में वाम मोर्चा सरकार ने कार्यभार संभाला है, तभी से इन हमलों में बढोत्तरी हुई है। आलम यह है कि हर हमले के बाद सरकार सिर्फ आश्वासन देती है, जबकि हाईकोर्ट कन्नूर में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती का सुझाव दे चुका है। केरल में दागियों की सरकार है, सीएम पर 11 मुकदमे हैं जबकि 19 में से 17 मंत्रियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। बंगाल में हिंदू त्योहारों पर सीएम ममता बनर्जी ने रोक लगा दी है। ममता सरकार को हिंदू विरोधी बताते हुए प्रदशर्नकारियों ने कहा कि हिंदुओ पर हमले हो रहे हैं और उनके साथ लूटपाट की जा रही है। प्रदशर्नकारियों ने दोनों प्रांतों की सरकारों को बर्खास्त करने की मांग की। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी को सौंपा।