-बिट्टा ने नोटबंदी पर सरकार की पीठ थपथपाई, कहा आतंकवाद की टूटेगी रीढ़

-भोपाल एनकाउंटर को सही करार दिया, कहा आतंकियों को पालने की जरूरत नहीं

Meerut: आल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के चेयरमैन एवं कांग्रेस के पूर्व नेता मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने नोटबंदी पर कांग्रेस के रुख को लेकर हमला बोला। कहा कि राहुल गांधी एटीएम और बैंक में लाइन में खड़े होकर प्रपंच कर रहे हैं।

आतंकवादी की हुए कमजोर

कांग्रेस नेता अनिल शर्मा के बेटे के सगाई समारोह में शामिल होने मेरठ आए बिट्टा ने कहा कि नोटबंदी से आतंकवाद कमर टूट जाएगी। कालेधन पर पलने वाले अपराध खत्म हो जाएंगे। जम्मू कश्मीर का उदाहरण देते हुए कहा कि जब भाड़े पर लोगों के हाथ में पत्थर थमाए जाते थे। वहां पर नोटबंदी के बाद पथराव बंद हो गया।

चुनाव में प्रदेश का बदलेगा गणित

मंजीत ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने का समय दो वर्ष बाद देते हैं, और बैंकों के बाहर खड़े लोगों की पीड़ा पूछने गए हैं। सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा कि यह मोदी सरकार का कड़ा एवं बहादुरीभरा कदम रहा। यूपी चुनावों पर कहा कि वह भाजपा समर्थक नहीं हैं, किंतु मोदी की तमाम नीतियों ने प्रदेश के चुनावों का गणित बदलेगा।