ALLAHABAD: कुछ पौधों में औषधीय गुण काफी होते हैं। देखा जाय तो वे किसी दवा से कम नहीं हैं। ऐसे पौधों को घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। शायद यही वजह है कि खुशरूबाग में चल रहे पांच दिवसीय हरियाली मेले में इन पौधों की जबरदस्त डिमांड है।

तीन दिनों में हजारों पौधों की बिक्री हो चुकी है और अगले दो दिनों में बिक्री का ग्राफ बढ़े की उम्मीद है। हार्टीकल्चर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोगों को पौधों का महत्व समझ में आने लगा है। हरियाली मेले में एलोवेरा, सतावर, तेज पत्ता, इलायची, दालचीनी, तुलसी, रुद्राक्ष और मीठी नीम आदि औषधीय गुण वाले पौधों की डिमांड पहले से बढ़ी है। आंवले के पौध भी लोग ले जा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक मेले में सरकारी दर पर पौधों की बिक्री की जा रही है। जो प्राइवेट नर्सरी की अपेक्षा सस्ते हैं। डीएम संजय कुमार ने कहा कि मेले में पौधों की हुई बिक्री पर्यावरण के प्रति जागरूकता की ओर इशारा है।